दमोह। जबलपुर मार्ग पर मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर कोटा तला के पास टोल नाका बैरियर है. जहां पर टोल वसूलने वाली कंपनी लगातार ही वाहन चालकों से टोल ले रही है. लेकिन इस मार्ग का सुधार नहीं हो रहा. जिससे वाहन चालकों को इस मार्ग पर चलने के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ऐसे हालात में बस यूनियन ने शनिवार को आंदोलन शुरू करके टोल नाके को बंद करा दिया. साथ ही तब तक बंद रखने की बात कही जब तक मार्ग का सुधार नहीं हो जाता. वहीं इस आंदोलन को भाजपा का समर्थन भी मिला है.
बस यूनियन को भाजपा द्वारा समर्थन तो दे दिया गया लेकिन बस यूनियन के अध्यक्ष का कहना है कि टोल नाके को बंद करा दिए जाने के बाद भी कंपनी किसी भी तरह का संपर्क नहीं कर रही है. ना ही कंपनी किसी भी तरह के मार्ग में सुधार के मूड में है. ऐसे में उन्होंने टोल नाका के बाजू से वैकल्पिक मार्ग खोज लिया है.