ETV Bharat / state

दमोह में भी आयोजित होगा बीजेपी का 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम, प्रहलाद पटेल ने की लोगों से जुड़ने की अपील

author img

By

Published : Mar 31, 2019, 6:58 AM IST

दमोह में भी बीजेपी का 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है दमोह सांसद और बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने इस कार्यक्रम में लोगों से जुड़ने की अपील की है.

बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल

दमोह। रविवार को देशभर में बीजेपी का 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. दमोह सांसद और बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने इस कार्यक्रम में लोगों से जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दमोह में यह आयोजन जबलपुर नाका क्षेत्र में किया जाएगा.

दमोह से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने बताया कि पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य लेकर चल रहे है. इसी के तहत में रविवार को 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इस कार्यक्रम की जानकारी सभी लोगों को दे. जबकि उन्होंने इस कार्यक्रम में आने के लिए लोगों से अपील की है.

मैं भी हूं चौकीदार कार्यक्रम की जानकारी देते बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल।

प्रहलाद पटेल ने कहा कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से सीधे कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से बात करेंगे. उन्होंने कहा दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होने वाला यह कार्यक्रम देशभर में आयोजित किया जाएगा. जिसमें बीजेपी के सभी पदाधिकारी शामिल होगें. लोकसभा चुनाव के नजरिए से यह कार्यक्रम बीजेपी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.

दमोह। रविवार को देशभर में बीजेपी का 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. दमोह सांसद और बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने इस कार्यक्रम में लोगों से जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दमोह में यह आयोजन जबलपुर नाका क्षेत्र में किया जाएगा.

दमोह से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने बताया कि पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य लेकर चल रहे है. इसी के तहत में रविवार को 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इस कार्यक्रम की जानकारी सभी लोगों को दे. जबकि उन्होंने इस कार्यक्रम में आने के लिए लोगों से अपील की है.

मैं भी हूं चौकीदार कार्यक्रम की जानकारी देते बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल।

प्रहलाद पटेल ने कहा कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से सीधे कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से बात करेंगे. उन्होंने कहा दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होने वाला यह कार्यक्रम देशभर में आयोजित किया जाएगा. जिसमें बीजेपी के सभी पदाधिकारी शामिल होगें. लोकसभा चुनाव के नजरिए से यह कार्यक्रम बीजेपी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.

Intro:दमोह जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा मैं भी हूं चौकीदार कार्यक्रम का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सहित वर्तमान एवं पूर्व विधायक भी सुनेंगे पीएम मोदी का संबोधन

Anchor. दमोह लोकसभा क्षेत्र के दमोह जिला मुख्यालय पर मैं भी हूं चौकीदार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए दमोह लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वर्तमान सांसद प्रहलाद पटेल जानकारी दी. एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रहलाद पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आयोजन के बारे में विस्तार से बताते हुए लोगों से इस आयोजन में उपस्थिति की अपील भी की.


Body:Vo. दमोह जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान वर्तमान सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियां एवं आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य लेकर चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन जबलपुर नाका क्षेत्र में किया गया है. जहां पर मैं भी हूं चौकीदार कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे सभी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. आयोजन के दौरान भाजपा प्रत्याशी के साथ वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायकों के साथ भाजपा के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहकर कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी.

बाइट - प्रहलाद पटेल भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद दमोह


Conclusion:Vo. भारतीय जनता पार्टी के इस आयोजन के दौरान जहां सभी विधायकों एवं पूर्व विधायकों को आमंत्रित किया गया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी भी इस आयोजन में आमंत्रित किए गए हैं. सांसद प्रहलाद पटेल द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी बनने के बाद यह पहला बड़ा आयोजन होगा, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के लोगों को सीधे तौर पर मैं भी चौकीदार कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित करेंगे.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.