ETV Bharat / state

बीजेपी के वार पर कमलनाथ का गदा प्रहार, बोले- मैं बजरंगबली का पक्का भक्त, बजरंग दल हो बैन - कमलनाथ ने कहा कि बजरंग दल हो बैन

दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के तेजगढ़ मंडलम में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा. कमलनाथ ने खुद को बजरंगबली का भक्त बताते हुए बजरंग दल को बैन करने की बात कही. बता दें कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंग दल और पीएफआई को बैन करने की बात कही है.

Bajrang Dal controversy
कमलनाथ का बीजेपी पर वार
author img

By

Published : May 3, 2023, 4:17 PM IST

कमलनाथ का बीजेपी पर वार

दमोह। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंदल के बैन को लेकर उठे बवाल के बीच दल का बजरंबली से किसी भी संबंध को नकारते हुए कमलनाथ ने फिर बजरंंगदल को बैन करने की बात कही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को तेजगढ़ में हुई सभा में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 70 साल का हिसाब मांगने वाले पहले 18 साल का हिसाब तो दें. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी से जब मैं कहता हूं कि 18 साल का हिसाब दो तो वह कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया.

बजरंगदल पर बैन: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस वार्ता में मीडिया से कहा कि वह जैसे हैं वैसे ही रहेंगे, उन्हें भाजपा के किसी नेता से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. कमलनाथ ने यह जवाब भाजपा नेताओं द्वारा उनका नाम गलत तरीके से लिए जाने के सवाल पर दिया. कमलनाथ के बजरंगबली के भक्त होने और उनका मंदिर बनवाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं बजरंगबली का भक्त था और हूं, लेकिन बजरंग दल का बजरंगबली से क्या संबंध हैं? वह बताएं. उनका उनसे कोई लेना देना नहीं है इसलिए बजरंग दल पर प्रतिबंध लगना चाहिए.

शराब की दुकानें बढ़ाई: कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी ने तो यह भी कहा था कि वह प्रदेश में शराब की दुकानों की संख्या आधी कर देंगे लेकिन शिवराज ने दुकानों की संख्या आधी करना तो दूर है उसको 3 गुना अधिक कर दिया है. उन्होंने घर घर शराब पहुंचाने का काम किया है. प्रदेश में बजट से अधिक कर्ज होने और लाडली बहनों को पंद्रह सौ तथा सिलेंडर 500 रुपए का किए जाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने सब चीजों का कैलकुलेशन कर लिया है. मैं गैर जिम्मेदारी वाला कोई काम नहीं करता हूं, और इसकी शुरुआत 9 मई से हम कर रहे हैं.

Also Read

70 साल का हिसाब: कमलनाथ ने कहा कि बार-बार 70 साल की बात मत किया करें, कांग्रेस के 70 साल हिसाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि जिस स्कूल में मोदी जी पढ़े हैं वह स्कूल कांग्रेस ने बनाया है. जिस स्कूल में शिवराज सिंह चौहान पढ़े हैं वह स्कूल भी कांग्रेस ने बनाया है और आप कहते हैं 70 साल में क्या किया है? कुछ महीने बाद चुनाव हैं शिवराज जेब में एक नारियल रखते हैं. चुनाव के समय उन्हें बहने याद आ रही हैं 18 साल से उन्हें बहनों की याद नहीं आई. आज इनको अतिथि शिक्षक याद आ रहे हैं. आज एनआरएचएम के कर्मचारी भटक रहे हैं. कौन नहीं भटक रहा है. हमारी आशा कार्यकर्ता परेशान हैं, मैं पूछता हूं शिवराज जी आपने 18 साल में क्या किया है. हमारे किसानों को अन्याय दिया है, महिलाओं को अत्याचार दिया है, आपने घर-घर में शराब दी है.

कमलनाथ का बीजेपी पर वार

दमोह। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंदल के बैन को लेकर उठे बवाल के बीच दल का बजरंबली से किसी भी संबंध को नकारते हुए कमलनाथ ने फिर बजरंंगदल को बैन करने की बात कही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को तेजगढ़ में हुई सभा में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 70 साल का हिसाब मांगने वाले पहले 18 साल का हिसाब तो दें. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी से जब मैं कहता हूं कि 18 साल का हिसाब दो तो वह कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया.

बजरंगदल पर बैन: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस वार्ता में मीडिया से कहा कि वह जैसे हैं वैसे ही रहेंगे, उन्हें भाजपा के किसी नेता से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. कमलनाथ ने यह जवाब भाजपा नेताओं द्वारा उनका नाम गलत तरीके से लिए जाने के सवाल पर दिया. कमलनाथ के बजरंगबली के भक्त होने और उनका मंदिर बनवाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं बजरंगबली का भक्त था और हूं, लेकिन बजरंग दल का बजरंगबली से क्या संबंध हैं? वह बताएं. उनका उनसे कोई लेना देना नहीं है इसलिए बजरंग दल पर प्रतिबंध लगना चाहिए.

शराब की दुकानें बढ़ाई: कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी ने तो यह भी कहा था कि वह प्रदेश में शराब की दुकानों की संख्या आधी कर देंगे लेकिन शिवराज ने दुकानों की संख्या आधी करना तो दूर है उसको 3 गुना अधिक कर दिया है. उन्होंने घर घर शराब पहुंचाने का काम किया है. प्रदेश में बजट से अधिक कर्ज होने और लाडली बहनों को पंद्रह सौ तथा सिलेंडर 500 रुपए का किए जाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने सब चीजों का कैलकुलेशन कर लिया है. मैं गैर जिम्मेदारी वाला कोई काम नहीं करता हूं, और इसकी शुरुआत 9 मई से हम कर रहे हैं.

Also Read

70 साल का हिसाब: कमलनाथ ने कहा कि बार-बार 70 साल की बात मत किया करें, कांग्रेस के 70 साल हिसाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि जिस स्कूल में मोदी जी पढ़े हैं वह स्कूल कांग्रेस ने बनाया है. जिस स्कूल में शिवराज सिंह चौहान पढ़े हैं वह स्कूल भी कांग्रेस ने बनाया है और आप कहते हैं 70 साल में क्या किया है? कुछ महीने बाद चुनाव हैं शिवराज जेब में एक नारियल रखते हैं. चुनाव के समय उन्हें बहने याद आ रही हैं 18 साल से उन्हें बहनों की याद नहीं आई. आज इनको अतिथि शिक्षक याद आ रहे हैं. आज एनआरएचएम के कर्मचारी भटक रहे हैं. कौन नहीं भटक रहा है. हमारी आशा कार्यकर्ता परेशान हैं, मैं पूछता हूं शिवराज जी आपने 18 साल में क्या किया है. हमारे किसानों को अन्याय दिया है, महिलाओं को अत्याचार दिया है, आपने घर-घर में शराब दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.