दमोह। जिले की जबेरा विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सर्रा रेंज के रेंजर और स्थानीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है. दोनों के बीच किसी मसले में जमकर बहस हो रही है. बताया जा रहा है कि नौरादेही अभ्यारण में आने वाले सर्रा रेंज के रेंजर टीएस रायपुरिया ने मछली मारते हुए स्थानीय निवासी राम कृष्ण चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है. जबकि उस पर वन्य जीवों का शिकार करने की धाराएं भी लगाई थी. जब इस मामले की जानकारी जबेरा के बीजेपी विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी को मिली तो उन्होंने रेंजर को फोन कर रामकृष्ण चक्रवर्ती को छोड़ने की बात कही है.
जिस पर रेंजर ने कानून के मुताबिक कार्रवाई करने की बात कही. इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई. मामले में सर्रा रेंज के रेंजर का कहना है कि शिकार करने वाले व्यक्ति को पकड़ा था और उस पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. विधायक की ऑडियो वाले मामले पर भी कुछ भी कहने से बचते नजर आए.
वहीं विधायक धर्मेंद्र लोधी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कई दिनों से सर्रा रेंज के रेंजर के ऊपर अनेक मामले सामने आने पर एक पत्र उनके द्वारा अभ्यारण के प्रमुख अधिकारी को लिखा गया था. मामला सामने आने के बाद अब वे मुख्यमंत्री से मिलकर सीधे रेंजर को निलंबित करने की मांग करेंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो
दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद जहां विधायक मामले की शिकायत पुलिस से किए जाने की बातकर रहे है. तो वही सर्रा रेंज के रेंजर ने एक शिकायती आवेदन एसडीओपी तेंदूखेड़ा को दिया है. जिसमें विधायक द्वारा कार्रवाई में हस्तक्षेप की शिकायत की है.