दमोह। जिले के जबेरा सिग्रामपुर क्षेत्र में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं. क्षेत्र के विकास के लिए केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, कलेक्टर तरुण राठी, पुरातत्त्व अधिकारियों ने क्षेत्र के चिन्हित दर्शनीय पर्यटक स्थलों का निरीक्षण किया. कलेक्टर तरुण राठी ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
अपने कार्यक्रम में कलेक्टर ने अधिकारियों सहित गिरीदर्शन, नजारा पॉइंट,बलचर पॉइन्ट, ऐतिहासिक सिंगौरगढ़ किले आदि का दौरा किया. इन स्थलों पर नागरिक सुविधाओं में टिकट खिड़की, रेलिंग, सीढ़ी, टॉयलेट सहित सुविधाओं की शीघ्र रूपरेखा तैयार करने के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
बता दें इन स्थलों के विकास के लिए करीब चौदह करोड़ की राशि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने स्वीकृत की हैं.