दमोह। देश में आज हिंदू नव वर्ष मनाया जा रहा है. इसके साथ ही जगह-जगह कई कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में दमोह जिले में भी हिंदू नववर्ष के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से विवेकानंद चौराहे पर स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण की गई. साथ ही एक-दूसरे को तिलक लगाकर शुभकामनाएं भी दी.
इन युवाओं ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है. इसलिए हर साल चैत्र नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से यह कार्यक्रम किया जाता है. जिसमें यहां से आने-जाने वाले लोगों के साथ सभी को शुभकामनाएं देकर आनंदित होते हैं.
हिंदू नव वर्ष के साथ चैती चांद के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा भी भगवान झूलेलाल का प्रकट उत्सव मनाया जाता है. इस दौरान सिंधी समाज के लोगों ने विशाल बाइक रैली निकाली. जिसमें सभी लोग शामिल होकर पूरे शहर का भ्रमण कर जय झूलेलाल के नारे लगाते नजर आए. इस तरह हिंदू नववर्ष के अवसर पर दिन भर ही शहर में विविध कार्यक्रमों का दौर जारी रहा.