दमोह। महाशिवरात्रि के मौके पर दमोह जिले के बांदकपुर के प्रसिद्ध जागेश्वर नाथ मेले का आयोजन किया जाता है, धर्मस्व विभाग ने मेले की तैयारियों को लेकर कार्य योजना तैयार कर ली है. शासन पहली बार इस धार्मिक स्थल पर कार्यक्रम आयोजित करेगा.
बताया जाता है कि, मराठा शासन काल के वक्त में सपना देकर भगवान भोलेनाथ स्वयं प्रकट हुए थे. तब से लेकर अब तक सैकड़ों सालों के बाद भी भगवान भोलेनाथ का ये धाम जागेश्वर नाथ के नाम से प्रसिद्ध है. महाशिवरात्रि के दिन इस मंदिर में लाखों भक्तों का तांता लगता है.
शिवरात्रि पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रुप भी दिया जा रहा है. कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने बताया कि, शिवरात्रि का ये पर्व जागेश्वर नाथ धाम के लिए अनोखा होगा, ऐसी उनकी कामना है. मंदिर परिसर में जहां तैयारियां जारी हैं, वहीं पूरे बांदकपुर ग्राम को भी मेले के लिए तैयार किया जा रहा है.