ETV Bharat / state

सरकार के निजीकरण के फैसले के खिलाफ 8 संगठनों ने शुरू की हड़ताल - केंद्र सरकार

विद्युत वितरण कंपनियों की निजीकरण के विरोध में विभिन्न विद्युत कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपकर निजीकरण का विरोध जताया. सरकार के निजीकरण के फैसले के खिलाफ 8 कर्मचारी संगठन हड़ताल पर बैठे है.

8 organizations started strike
8 संगठनों ने शुरू की हड़ताल
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 3:28 AM IST

दमोह। केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी मुखर हो गए हैं. कर्मचारी संगठनों ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निजीकरण करने पर एतराज जताते हुए कहा है कि, इसके पूर्व भी सरकार ने बिजली कंपनी के निजीकरण की कोशिश की थी. लेकिन वह उस में सफल नहीं हो सकी. जहां भी निजीकरण करने की कोशिश की गई है वहां न केवल विद्युत व्यवस्था चरमराई है, बल्कि सरकार को आर्थिक नुक़सान भी उठाना. इससे उपभोक्ताओं को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

निजीकरण के लिए 8 महीने का समय

एक बार फिर केंद्र सरकार ने बिजली कंपनियों का निजीकरण करने के आदेश जारी किए हैं. कंपनियों को 8 महीने का समय निजीकरण के लिए दिया गया है. कर्मचारी संगठनों का कहना है कि सरकार के इस कदम से प्रदेश के हजारों, लाखों बिजली कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे. कंपनी जिसे चाहेगी काम पर रखेगी और जिसे चाहेगी बाहर का रास्ता दिखा देगी. ऐसे में अराजकता बढ़ेगी तथा हजारों कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा.

Memorandum submitted to collector
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बंद हो जाएगी सब्सिडी

आंदोलनरत संगठनों का कहना है कि निजीकरण होने के बाद उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी पूरी तरह खत्म हो जाएगी. दमोह जिले में करीब 45 हज़ार स्थाई कृषि पंप उपभोक्ता तथा 50 हज़ार से अधिक अस्थाई कृषि पंप उपभोक्ता हैं. अभी इन्हें 700 रुपए प्रति हॉर्स पावर के हिसाब से भुगतान करना होता है. 75 प्रतिशत सब्सिडी बंद होने के बाद उन्हें शत प्रतिशत भुगतान करना पड़ेगा. इसी तरह 100 यूनिट तक 100 रुपए बिल योजना भी खत्म हो जाएगी. गरीब उपभोक्ताओं को 8 से 9 रुपए प्रति यूनिट बिल चुकाना अनिवार्य हो जाएगा.

बेरोजगार हो जाएंगे 50 हजार से अधिक कर्मचारी

विद्युत कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राजपूत ने कहा कि, निजीकरण होने के बाद प्रदेश भर में कार्यरत करीब 25 हज़ार स्थाई, 10 हज़ार संविदा, 20 हज़ार आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे. उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा. सरकार से संगठनों ने मांग की है कि शीघ्र ही निजीकरण के फैसले को वापस लिया जाए.

यह संगठन हुए शामिल

विद्युत कर्मचारी संगठनों की आज से शुरू हुई हड़ताल में यूनाइटेड फोरम, अभियंता संघ, कर्मचारी फेडरेशन, तकनीकी कर्मचारी संघ, कर्मचारी कांग्रेस, जूनियर अभियंता एसोसिएशन, संविदा कर्मचारी संघ तथा आउटसोर्स कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता शामिल हुए.

दमोह। केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी मुखर हो गए हैं. कर्मचारी संगठनों ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निजीकरण करने पर एतराज जताते हुए कहा है कि, इसके पूर्व भी सरकार ने बिजली कंपनी के निजीकरण की कोशिश की थी. लेकिन वह उस में सफल नहीं हो सकी. जहां भी निजीकरण करने की कोशिश की गई है वहां न केवल विद्युत व्यवस्था चरमराई है, बल्कि सरकार को आर्थिक नुक़सान भी उठाना. इससे उपभोक्ताओं को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

निजीकरण के लिए 8 महीने का समय

एक बार फिर केंद्र सरकार ने बिजली कंपनियों का निजीकरण करने के आदेश जारी किए हैं. कंपनियों को 8 महीने का समय निजीकरण के लिए दिया गया है. कर्मचारी संगठनों का कहना है कि सरकार के इस कदम से प्रदेश के हजारों, लाखों बिजली कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे. कंपनी जिसे चाहेगी काम पर रखेगी और जिसे चाहेगी बाहर का रास्ता दिखा देगी. ऐसे में अराजकता बढ़ेगी तथा हजारों कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा.

Memorandum submitted to collector
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बंद हो जाएगी सब्सिडी

आंदोलनरत संगठनों का कहना है कि निजीकरण होने के बाद उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी पूरी तरह खत्म हो जाएगी. दमोह जिले में करीब 45 हज़ार स्थाई कृषि पंप उपभोक्ता तथा 50 हज़ार से अधिक अस्थाई कृषि पंप उपभोक्ता हैं. अभी इन्हें 700 रुपए प्रति हॉर्स पावर के हिसाब से भुगतान करना होता है. 75 प्रतिशत सब्सिडी बंद होने के बाद उन्हें शत प्रतिशत भुगतान करना पड़ेगा. इसी तरह 100 यूनिट तक 100 रुपए बिल योजना भी खत्म हो जाएगी. गरीब उपभोक्ताओं को 8 से 9 रुपए प्रति यूनिट बिल चुकाना अनिवार्य हो जाएगा.

बेरोजगार हो जाएंगे 50 हजार से अधिक कर्मचारी

विद्युत कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राजपूत ने कहा कि, निजीकरण होने के बाद प्रदेश भर में कार्यरत करीब 25 हज़ार स्थाई, 10 हज़ार संविदा, 20 हज़ार आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे. उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा. सरकार से संगठनों ने मांग की है कि शीघ्र ही निजीकरण के फैसले को वापस लिया जाए.

यह संगठन हुए शामिल

विद्युत कर्मचारी संगठनों की आज से शुरू हुई हड़ताल में यूनाइटेड फोरम, अभियंता संघ, कर्मचारी फेडरेशन, तकनीकी कर्मचारी संघ, कर्मचारी कांग्रेस, जूनियर अभियंता एसोसिएशन, संविदा कर्मचारी संघ तथा आउटसोर्स कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.