ETV Bharat / state

दमोह: कोरोना को मात देकर 24 मरीज लौटे अपने घर - दमोह में कोरोना मरीज स्वस्थ

दमोह जिले से जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, तो वहीं स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज होने का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. सोमवार को कुल 24 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

corona infected patients cured
कोरोना से जंग जीतकर वापस लौटे 24 मरीज
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 9:11 PM IST

दमोह। जिले भर में जहां कोरोना संक्रमण के चलते बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर ठीक होने के बाद मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में 17 अगस्त यानी सोमवार को कुल 24 मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.

कोरोना काल में अभी तक डिस्चार्ज किए गए मरीजों का सबसे अधिक आंकड़ा सामने आया है. दरअसल सोमवार को विभिन्न कोरोना अस्पतालों से करीब 24 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. इस दौरान उनका तालियों से स्वागत किया गया. वहीं फूल-मालाओं से सत्कार भी हुआ.

जिला मुख्यालय स्थित दो अस्पतालों से 10-10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, तो वहीं 2 मरीजों को हिंडोरिया और दो मरीजों को जबेरा से डिस्चार्ज किया गया. जिला अस्पताल के आरएमओ डॉक्टर दिवाकर पटेल ने बताया कि कोरोना काल में संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं, लेकिन ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जाने का सिलसिला भी लगातार जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे हालात में आगामी दिनों में कई मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट सकेंगे.

दमोह। जिले भर में जहां कोरोना संक्रमण के चलते बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर ठीक होने के बाद मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में 17 अगस्त यानी सोमवार को कुल 24 मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.

कोरोना काल में अभी तक डिस्चार्ज किए गए मरीजों का सबसे अधिक आंकड़ा सामने आया है. दरअसल सोमवार को विभिन्न कोरोना अस्पतालों से करीब 24 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. इस दौरान उनका तालियों से स्वागत किया गया. वहीं फूल-मालाओं से सत्कार भी हुआ.

जिला मुख्यालय स्थित दो अस्पतालों से 10-10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, तो वहीं 2 मरीजों को हिंडोरिया और दो मरीजों को जबेरा से डिस्चार्ज किया गया. जिला अस्पताल के आरएमओ डॉक्टर दिवाकर पटेल ने बताया कि कोरोना काल में संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं, लेकिन ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जाने का सिलसिला भी लगातार जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे हालात में आगामी दिनों में कई मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.