दमोह। कोरोना महामारी की इस लड़ाई में 10 लोगों ने आज फिर जंग जीत ली है, और जंग जीत चुके यह 10 योद्धा डिस्चार्ज होकर अपने घर भी चले गए हैं. सबसे पहले जहां कोरोना की लड़ाई हार चुके दो योद्धाओं के सम्मान में मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई. तो वहीं कोरोना की लड़ाई जीत चुके कोरोना योद्धाओं का तालियां बजाकर स्वागत भी किया गया.
कोरोना की लड़ाई में लगातार ही ऐसे योद्धा सामने आ रहे हैं. जो इस जंग को जीत कर एक बार फिर अपने परिजनों के बीच पहुंच रहे हैं. रविवार की दोपहर 10 ऐसे योद्धाओं को फिर से जंग जीतने के बाद फूल माला पहनाकर घर की ओर विदा किया गया, तो वही पूर्व की एक परंपरा का निर्वहन करने के लिए दो कोरोना योद्धाओं के परिवार सामने आए, उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ एवं सफाई कर्मियों का उपहार देकर सम्मानित भी किया. पूर्व के एक मरीज के द्वारा इसी तरह से उपहार देकर इनका सम्मान किया गया था. उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए एक बार फिर उपहार देकर इनका मनोबल बढ़ाया गया. कोरोना योद्धाओं ने जहां अपने अनुभव सुनाए तो वहीं डॉ दिवाकर पटेल ने अपनी बात कही.
जबलपुर में अपना इलाज करा रहे एक कोरोना पीड़ित की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं सागर में इलाज करा रहे हैं, कोरोना पीड़ित की भी मौत की खबर सामने आई. तो वहीं 10 लोगों ने कोरोना पर जीत दर्ज करा कर इस बीमारी से इसके संक्रमण से बचने की अपील की है.