ETV Bharat / state

14 लाख चंदा जुटा कोरोना मरीजों की 'सांसों की डोर' मजबूत कर रहे छह दोस्त - hundreds of cylinders

कोरोना महामारी के चलते बड़ी संख्या में मरीज संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है. ऑक्सीजन नहीं मिलने से कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है, इन सब परेशानियों को देखते हुए, यहां के 6 युवाओं ने मिलकर 14 लाख रुपए जुटाए, और 110 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदा है. अब यह ऑक्सीजन जरुरतमंद लोगों को दिया जाएगा.

hundreds of cylinders
उठाई सांसे देने की जिम्मेदारी
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 4:24 PM IST

छिन्दवाड़ा। जिले में रहने वाले राहुल द्विवेदी ने अपने 6 दोस्तों के साथ मिलकर जरूरतमंदों की मदद करने की पहल की है. इन सभी दोस्तों ने मिलकर 14 लाख रुपए जुटाए और गाजियाबाद से 110 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे हैं, जो अब जरूरतमंदों को दिए जाएंगे.

उठाई सांसे देने की जिम्मेदारी

जरूरतमंदों को डॉक्टर की पर्ची पर दिए जाएंगे सिलेंडर

सरकारी अस्पताल हो या फिर निजी अस्पताल, हर जगह नो एंट्री है. मरीजों को जगह नहीं मिल रही है. ऐसे में अधिकतर लोग घर में ही इलाज करा रहे हैं. युवाओं की पहली प्राथमिकता है कि जो गंभीर मरीज घर में हैं, और उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है, ऐसे व्यक्ति को डॉक्टर की पर्ची के हिसाब से भी सिलेंडर मुहैया कराएंगे.

ऑक्सीजन के लिए इनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स पर नहीं मिली लंबी कतारें

जरुरत पड़ने पर घर पहुंचाते हैं ऑक्सीजन सिलेंडर

युवाओं ने "प्राण वायु सेवा समिति" के नाम से सोशल मीडिया में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडर युवाओं की टीम उनके घर तक पहुंचाते हैं. सिलेंडर सुरक्षित रहे और दूसरों को काम आ सके, इसके लिए न्यूनतम राशि जमा कराई जाती है, इसके साथ ही सिलेंडर जमा करने पर जमा राशि लौटा दी जाती है.

6 लोगों ने जुटाया 14 लाख रुपए

युवा राहुल द्विवेदी, अजय राजपूत, जसपाल भमरा, शोभित मिगलानी विशाल कालिया और संदीप मालवीय की मदद से 14 लाख रुपए जुटाए गए हैं. इसके बाद सिलेंडर के लिए कंपनियों से संपर्क किया गया. गाजियाबाद की कंपनी से 110 सिलेंडर खरीदे, जो कि वहां से छिंदवाड़ा पहुंच चुके हैं. यही नहीं राहुल के मुताबिक शहर में 22 सिलेंडर पहले चल रहे हैं. हर दिन किसी न किसी मरीज को सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं.

छिन्दवाड़ा। जिले में रहने वाले राहुल द्विवेदी ने अपने 6 दोस्तों के साथ मिलकर जरूरतमंदों की मदद करने की पहल की है. इन सभी दोस्तों ने मिलकर 14 लाख रुपए जुटाए और गाजियाबाद से 110 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे हैं, जो अब जरूरतमंदों को दिए जाएंगे.

उठाई सांसे देने की जिम्मेदारी

जरूरतमंदों को डॉक्टर की पर्ची पर दिए जाएंगे सिलेंडर

सरकारी अस्पताल हो या फिर निजी अस्पताल, हर जगह नो एंट्री है. मरीजों को जगह नहीं मिल रही है. ऐसे में अधिकतर लोग घर में ही इलाज करा रहे हैं. युवाओं की पहली प्राथमिकता है कि जो गंभीर मरीज घर में हैं, और उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है, ऐसे व्यक्ति को डॉक्टर की पर्ची के हिसाब से भी सिलेंडर मुहैया कराएंगे.

ऑक्सीजन के लिए इनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स पर नहीं मिली लंबी कतारें

जरुरत पड़ने पर घर पहुंचाते हैं ऑक्सीजन सिलेंडर

युवाओं ने "प्राण वायु सेवा समिति" के नाम से सोशल मीडिया में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडर युवाओं की टीम उनके घर तक पहुंचाते हैं. सिलेंडर सुरक्षित रहे और दूसरों को काम आ सके, इसके लिए न्यूनतम राशि जमा कराई जाती है, इसके साथ ही सिलेंडर जमा करने पर जमा राशि लौटा दी जाती है.

6 लोगों ने जुटाया 14 लाख रुपए

युवा राहुल द्विवेदी, अजय राजपूत, जसपाल भमरा, शोभित मिगलानी विशाल कालिया और संदीप मालवीय की मदद से 14 लाख रुपए जुटाए गए हैं. इसके बाद सिलेंडर के लिए कंपनियों से संपर्क किया गया. गाजियाबाद की कंपनी से 110 सिलेंडर खरीदे, जो कि वहां से छिंदवाड़ा पहुंच चुके हैं. यही नहीं राहुल के मुताबिक शहर में 22 सिलेंडर पहले चल रहे हैं. हर दिन किसी न किसी मरीज को सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं.

Last Updated : Apr 29, 2021, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.