छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा युवा कांग्रेस ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल लालजी टंडन के नाम SDM रोशन राय को ज्ञापन सौंपा है. विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष एजाज खान का कहना है कि लॉकडाउन होने के कारण मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों का काम पूरी तरह से ठप रहा है, ऐसे में उनको आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शीघ्र ही आर्थिक सहायता दिलाई जाए.
विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि वर्तमान में किसानों को खाद एवं बीज के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को भी खाद एवं बीज की व्यवस्था बनवाकर समस्या का निराकरण किया जाए. इसके साथ ही पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों की वृद्धि को कम करने, बिजली कटौती व 3 माह के बिजली माफ करने, और बिजली विभाग द्वारा की जा रही वसूली को तत्काल रोकने की मांग की गई है.
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अशोक तिवारी, नगर कांग्रेस कमेटी समन्वयक सलीम खान,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष एजाज खान, ब्लॉक समन्वयक अतुल यादव, ब्लॉक युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष शशिकांत कोचे, आई टी सेल विधानसभा प्रभारी अंसार खान, नगर हरिजन प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमलेश डेहरिया, ब्लॉक युवक कांग्रेस सचिव अनुज विश्वकर्मा ,ललित सिंगारे सहित युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे.