छिंदवाड़ा। स्कूलों में स्वच्छता बनाये रखने के उद्देश्य से एक दिवसीय शालेय स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में जबलपुर संभाग के कमिश्नर और छिंदवाड़ा के कलेक्टर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
बता दें कि इस कार्यशाला का आयोजन इसलिए किया गया कि स्कूलों को और आस-पास के इलाकों को किस प्रकार साफ- सुथरा रखा जा सके, किस प्रकार बच्चों और लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा सके और उनके सोच में परिवर्तन लाया जा सके.
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्कूल परिसर को कैसे स्वच्छ बनाया जाए. परिसर में लड़के और लड़कियों के लिए अलग शौचालय बनवाया जाए. वहां के लोगों ने बताया कि पानी पर्याप्त मात्रा में न होने के कारण स्वच्छता का अभाव रहता है. कार्यशाला में सभी से उनकी समस्याएं पूछी गई और साथ ही लोगों से सुझाव भी मागें गए.