छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा में नगर पालिका कर्मचारी पर स्वच्छ भारत अभियान तब भारी पड़ गया. जब सफाई करते समय एक महिला ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी. पुलिस ने कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
नगर-पालिका संघ के बैनर तले अनुविभागीय अधिकारी एमआर धुर्वे और एसडीओपी डॉक्टर संतोष डेहरिया को ज्ञापन सौंपकर उक्त महिला के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है. कर्मचारियों का कहना है कि सफाई कर्मचारी को महिला द्वारा जातिसूचक शब्द कहे गए है और बीच रोड में जमकर मारपीट की गई है. महिला ने सफाई कर्मी को गाली भी दी. जिस पर महिला पर हरिजन एक्ट कायम किया जाना चाहिए. यदि महिला पर कार्रवाई नहीं की गई समस्त सफाई कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे.
बताया गया है कि सफाई कर्मी ने जब सफाई करने के लिए महिला को हटने के लिए कहा तो अतिक्रमण धारी महिला ने आक्रोशित होकर सफाई कर्मी की जमकर पिटाई कर दी और गाली गलौच भी की. जब इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई तो पुलिस द्वारा मामला कायम कर विवेचना में लिया गया.