ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में दिखा तौकते तूफान का असर, हजारों क्विंटल गेहूं भीगा

author img

By

Published : May 19, 2021, 6:51 PM IST

छिंदवाड़ा जिले में तौकते तूफान का असर मंगलवार को देखने को मिला . यहां पूरी रात हुई बारिश में किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

Wheat kept in the open outside wheat procurement centers
गेहूं खरीदी केंद्रों के बाहर खुले में रखा गेहूं

छिंदवाड़ा। तौकते तूफान का असर अब छिंदवाड़ा में भी देखने को मिला है. मंगलवार को हुई बारिश के कारण किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया, जो गेहूं खरीदी केंद्रों के बाहर खुले में रखा था. इससे किसानों को भारी नुकसान भुगतड़ा पड़ा है.

120 खरीदी केंद्रों में हो रही समर्थन मूल्य पर खरीदी
जिले में 120 खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी हो रही है. इनमें से करीब 70 खरीदी केंद्र ऐसे हैं, जहां पर खुले में खरीदी की जा रही है. इन्हीं केंद्रों में किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया. इससे सबसे ज्यादा नुकसान अमरवाड़ा, तामिया और चौरई तहसील के गांवों में हुआ है, जहां पर अधिकतर केंद्र खुले में बनाए गए हैं.

बारदाने की कमी और परिवहन के कारण व्यवस्था हुई ठप
पिछले 8 दिनों से गेहूं खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी है, जिसके कारण किसानों को कई-कई दिन केंद्र में इंतजार करना पड़ रहा है, तो वहीं परिवहन ठीक ढंग से नहीं होने की वजह से केंद्रों के बाहर ही किसानों का गेहूं रखा है. ऐसे में अचानक आई बारिश में गेहूं भीग गया.

120 गेहूं खरीदी केंद्र बनाए, लेकिन व्यवस्था कहीं भी ठीक नहीं

जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए स्थापित किए गए 120 खरीदी केन्द्रों में गेहूं की खरीदी जारी है. इसमें 11 केंद्रों में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा गेहूं का उपार्जन किया जा रहा है. जिले में अभी तक 33 हजार 931 किसानों से 23 लाख 48 हजार 786 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है. इनमें से 21 लाख 55 हजार 788 क्विंटल गेहूं का परिवहन भी किया जा चुका है.

छिंदवाड़ा। तौकते तूफान का असर अब छिंदवाड़ा में भी देखने को मिला है. मंगलवार को हुई बारिश के कारण किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया, जो गेहूं खरीदी केंद्रों के बाहर खुले में रखा था. इससे किसानों को भारी नुकसान भुगतड़ा पड़ा है.

120 खरीदी केंद्रों में हो रही समर्थन मूल्य पर खरीदी
जिले में 120 खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी हो रही है. इनमें से करीब 70 खरीदी केंद्र ऐसे हैं, जहां पर खुले में खरीदी की जा रही है. इन्हीं केंद्रों में किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया. इससे सबसे ज्यादा नुकसान अमरवाड़ा, तामिया और चौरई तहसील के गांवों में हुआ है, जहां पर अधिकतर केंद्र खुले में बनाए गए हैं.

बारदाने की कमी और परिवहन के कारण व्यवस्था हुई ठप
पिछले 8 दिनों से गेहूं खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी है, जिसके कारण किसानों को कई-कई दिन केंद्र में इंतजार करना पड़ रहा है, तो वहीं परिवहन ठीक ढंग से नहीं होने की वजह से केंद्रों के बाहर ही किसानों का गेहूं रखा है. ऐसे में अचानक आई बारिश में गेहूं भीग गया.

120 गेहूं खरीदी केंद्र बनाए, लेकिन व्यवस्था कहीं भी ठीक नहीं

जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए स्थापित किए गए 120 खरीदी केन्द्रों में गेहूं की खरीदी जारी है. इसमें 11 केंद्रों में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा गेहूं का उपार्जन किया जा रहा है. जिले में अभी तक 33 हजार 931 किसानों से 23 लाख 48 हजार 786 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है. इनमें से 21 लाख 55 हजार 788 क्विंटल गेहूं का परिवहन भी किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.