छिंदवाड़ा। जिले के बीसापुर गांव में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या उठाई, इस गांव को खुद कमलनाथ छिंदवाड़ा के सांसद रहते गोद ले चुके हैं, बावजूद इसके आज भी ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. जिले में सबसे ज्यादा पानी को लेकर लोग परेशान हैं. इतनी बारिश होने के बाद भी, इस गांव में दो-तीन दिन में एक बार नल पानी की सप्लाई होती है. विधायक विजय चौरे ने बताया कि गांव में पानी की गंभीर समस्या है. उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के विकास के लिए 15 साल पुरानी बीजेपी सरकार ने कुछ नहीं किया.
विजय चौरे ने कहा कि अभी कांग्रेस की सरकार बने हुए 8 महीने ही हुए हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ नल जल योजना के तहत गांव के लिए दो करोड़ रुपए दिए हैं, बहुत जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जब सांसद थे, तब उन्होंने इस गांव को गोद लिया था, लेकिन गांव के हालत भी खराब बने हुए हैं. हालात में कोई बदलाव नहीं हुआ.
विधायक और अधिकारियों ने इस मौके पर लोगों की समस्या सुनी और उनका निवारण करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में विधायक विजय चौरे, विधायक उईके, एसपी मनोज राय, एडीएम राजेश शाही समेत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे भी पहुंचने वाले थे, लेकिन किसी वजह से उनका आना कैंसिल हो गया.