छिंदवाड़ा। शहर में मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान जुन्नारदेव से आए ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ के नाम ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीण जुन्नारदेव की महोबा ग्राम पंचायत के निवासी हैं, उनका आरोप है कि गांव के लिए जो सड़क आवंटित हुई थी, उसके लिए 2 लाख 40 हजार रुपए की राशि आई थी, लेकिन जिस जगह पर निर्माण होना था, वहां सड़क ही नहीं बनी है और सरपंच की मिलीभगत के चलते सड़क निर्माण के लिए आई राशि को फर्जी बिल के जरिए निकाल लिया गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि जुन्नारदेव में उन्होंने इस मामले कि शिकायत की, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. साथ ही 181 पर भी शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. उचित कार्रवाई और जांच की मांग के चलते वो छिंदवाड़ा जनसुनवाई में पहुंचे, साथ ही जिला पंचायत सीईओ के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.