ETV Bharat / state

पेंच पार्क के बफर जोन में बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने लगाई सर्चिंग टीम - छिंदवाड़ा के गोरहगांव

छिंदवाड़ा के गोरहगांव में किसानों को पिछले दिनों खेतों में काम करते समय बाघ दिखाई दिया था, जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Villagers panic due to sighting of tige
पेंच पार्क के बफर जोन में बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 6:56 PM IST

छिंदवाड़ा। पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन के गांवों में बाघ दिखने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जिसके बाद वन विभाग ने ग्रामीणों को घरों में रहने और सतर्कता बरतने की सलाह दी है. साथ ही विभाग ने सर्चिंग टीम भी तैनात की है.

पेंच पार्क के बफर जोन में बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत

छिंदवाड़ा के गोरहगांव में तीन दिन पहले खेतों में काम करते वक्त किसानों को बाघ दिखा था. जिसके बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वन विभाग ने गांव के आसपास सर्चिंग टीम लगा दी है. बताया जा रहा है कि, इस इलाके से पेंच नेशनल पार्क का बफर जोन लगता है. जिसके कारण कई बार बाघ पार्क से निकल कर बाहर आ जाते हैं. कुछ दिन पहले ही इसी इलाके में एक युवती को भी बाघ ने अपना शिकार बनाया था.

डीएफओ एसएस उद्दे ने बताया कि, अभी तक ये जानकारी नहीं मिली है कि इलाके में कितने बाघ घूम रहे हैं, लेकिन लोकेशन से पता चला है कि इलाके में बाघ का मूवमेंट है. जिसके चलते सर्चिंग टीम लगाई गई है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.

छिंदवाड़ा। पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन के गांवों में बाघ दिखने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जिसके बाद वन विभाग ने ग्रामीणों को घरों में रहने और सतर्कता बरतने की सलाह दी है. साथ ही विभाग ने सर्चिंग टीम भी तैनात की है.

पेंच पार्क के बफर जोन में बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत

छिंदवाड़ा के गोरहगांव में तीन दिन पहले खेतों में काम करते वक्त किसानों को बाघ दिखा था. जिसके बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वन विभाग ने गांव के आसपास सर्चिंग टीम लगा दी है. बताया जा रहा है कि, इस इलाके से पेंच नेशनल पार्क का बफर जोन लगता है. जिसके कारण कई बार बाघ पार्क से निकल कर बाहर आ जाते हैं. कुछ दिन पहले ही इसी इलाके में एक युवती को भी बाघ ने अपना शिकार बनाया था.

डीएफओ एसएस उद्दे ने बताया कि, अभी तक ये जानकारी नहीं मिली है कि इलाके में कितने बाघ घूम रहे हैं, लेकिन लोकेशन से पता चला है कि इलाके में बाघ का मूवमेंट है. जिसके चलते सर्चिंग टीम लगाई गई है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.