छिंदवाड़ा। हर्रई नगर पंचायत के सरकारी स्कूल में बाहर खड़े बच्चों की पिटाई करते शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद मामला थाने भी पहुंचा, लेकिन आपसी समझौते के बाद किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
लड़कियों पर कर रहे थे छात्र कमेंट
वीडियो वायरल होने के बाद जैसे ही मामला थाने पहुंचा, तो शिक्षक विष्णु चौकसे ने बताया कि बच्चे क्लास में साथ में पढ़ने वाली लड़कियों पर अश्लील कमेंट कर रहे थे, जो उन्होंने सुन लिया, जिसके बाद बच्चों को स्कूल के बाहर खड़े कर पिटाई की गई.
देखिए जल्लाद मां अपने बच्चों पर किस तरह ढा रही जुल्म, नहीं देख पाएंगे पूरा वीडियो
आपसी समझौते से बनी बात
बच्चों की बेरहमी से पिटाई के चलते कई बच्चों के हाथों में रूल के निशान तक आ गए थे. गुस्साए परिजनों ने शिकायत हर्रई थाने में दर्ज कराई. हालांकि बाद में मामला दोनों पक्षों की सुलह के कारण सुलझ गया. किसी पर प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई.
19 मार्च का है मामला
मामला 19 मार्च का है. शिक्षक के द्वारा छात्रों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो किसी ने बना लिया था और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. शिक्षक ने भी छात्रों की पिटाई करना स्वीकारा है.