छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर सुनामी की तरह लोगों को अपनी चपेट में लेती जा रही है. वहीं संक्रमित मरीजों को कोई असुविधा ने हो इसके लिए शासन-प्रशासन की ओर से हर संभव मदद के दावे भी किए जा रहे हैं. इस बीच जिला अस्पताल में भर्ती एक कोविड मरीज ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बताया था कि उसे कोरोना से डर नहीं लग रहा है लेकिन उसके पलंग के ऊपर जो पंखा लगा है उससे जरूर मौत का डर लग रहा है. इसके तुरंत बाद प्रशासन ने पंखा ठीक कराया. तब कहीं जाकर मरीज की जान में जान आई.
प्रबंधन ने मैकेनिक बुलाकर ठीक कराया पंखा
दरअसल, मरीज का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. जैसे ही वीडियो की भनक प्रशासन को लगी, वैसे ही प्रशासन अलर्ट हो गया. इसके बाद प्रबंधन ने आनन-फानन में मैकेनिक को बुलाकर पंखा ठीक कराया. मैकेनिक ने भी कोविड वार्ड में पीपीई किट पहन कर पंखा ठीक किया. इसके बाद मरीज ने राहत की सांस ली है. बता दें कि पंखा बुरी तरह हिल रहा था. मरीज ने कहा कोरोना से नहीं पंखे से मौत का डर है.
हनुमान बनी वायुसेना, एमपी को पहुंचाएगी 'संजीवनी'
मरीज ने कही थी ये बात
बता दें कि कोविड वार्ड में कोरोना मरीज के ऊपर टंगा सीलिंग फैन बुरी तरह से हिल रहा था. देखने से ही लग रहा था कि कभी भी गिर सकता है. इसको लेकर मरीज ने वीडियो वायरल करके हकीकत बताई. इसके साथ ही अपना पलंग बदलने की गुहार लगाई थी. मरीज ने कहा था कोरोना से डर नहीं लग रहा है साहब लेकिन पंखा गिरने से उसकी कभी भी मौत हो सकती है. इसलिए या तो पंखा बदल दिया जाए या उसका पलंग यहां से हटा दिया जाए.