छिंडवाड़ा। अमरवाड़ा नगर के घोगरी गांव सोसाइटी में समर्थन मूल्य से किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा था, लेकिन बारदाना की कमी और रखरखाव की व्यवस्था नहीं होने की वजह से यहां गेहूं खरीदी प्रभावित हुई है. व्यवस्थाओं के अभाव में किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं खुले आसमान के नीचे रख दिया गया था, जिसके बाद इलाके में रविवार को हुई तेज बारिश के कारण गेहूं पूरी तरह भीग गया है.
किसानों की मेहनत पर पानी
इलाके में रविवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई है और ओले भी गिरे हैं, जिस वजह से किसानों का गेहूं खराब होने की कगार पर है. खरीदी केंद्र पर इस प्रकार की लापरवाही और कुदरत की मार के बाद किसानों का कहना है कि वह हफ्तों से यहां खुले आसमान के नीचे अपना गेहूं तुलवाने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बारदाने की कमी होने की वजह से उनका गेहूं नहीं तोला जा रहा. उन्होंने कहा कि बारिश के कारण उनका गेहूं पूरी तरीके से गीला हो गया और वह बह भी गया है, जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है.
जानिये कहां, गंगा नदी में तैरती मिलीं दर्जनों लावारिस लाशें
जानकारी के मुताबिक, सोसाइटी में बारदाने की कमी और तुले हुए गेहूं का परिवहन नहीं होने की वजह से सोसाइटी में गेहूं का भंडार लगा हुआ है और बेमौसम हुई मूसलाधार बारिश के चलते यह गीला हो गया. इस बारिश में उन किसानों का गेहूं भी था जिसकी अभी तुलाई नहीं हुई थी.