ETV Bharat / state

'एमपी का चुनाव सिर्फ मध्यप्रदेश का नहीं....', छिंदवाड़ा में दिया केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान, जानें क्या बोल गईं - मध्यप्रदेश की ताजा खबर

Union Minister Smriti Irani Speech in Chhindwara Chourai Assembly For Upcoming Mp Election: एमपी चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आम सभा को संबोधित करते हुए, शिवराज सरकार की तारीफ की. स्मृति ईरानी मध्यप्रदेश के चौरई विधानसभा में पार्टी प्रचार के लिए पहुंची थी. जहां उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

Smriti Irani Latest Speech
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
author img

By ANI

Published : Nov 8, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 6:22 PM IST

छिंदवाड़ा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एमपी के छिंदवाड़ा जिले के चौरई विधानसभा में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक आम चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये सिर्फ मध्यप्रदेश और किसी विधानसभा का चुनाव नहीं है, बल्कि ये धर्म और अधर्म के बीच चुनने का चुनाव है. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश सरकार की तारीफ में कसीदे भी पढ़े.

उन्होंने कहा, मैं शिवराज सिंह चौहान का शुक्रिया अदा करती हूं, जब प्रदेश में बच्ची पैदा होती है, तो लोग उत्सव मनाते हैं. हम सभी जानते हैं कि बच्ची गरीब परिवार में पैदा होती है, तो अधिकतर उनके पढ़ने और शादी की चिंता लोगों को होती है. वे अपनी जमा पूंजी बेटी की शादी के लिए बचाकर रखते हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बच्चियों के पैदा होने और उनकी शादी के खर्च को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत सुनिश्चित करने का काम किया है.

पीएम मोदी ने तीन करोड़ लोगों को घर दिए: इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने तीन करोड़ लोगों को घर दिए. अगर किसी नेता ने तीन करोड़ लोगों के लिए घर बनवाया है, तो वो नरेंद्र मोदी हैं. अगर कांग्रेस में हिम्मत है, तो बताए कि उन्होंने कितने घर बनाए.

ये भी पढ़ें...

कांग्रेस पर साधा निशाना: इसके अलावा उन्होंने पार्टी वर्कर्स को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जो भी मंच पर बैठा है, उन्होंने खूब मेहनत की है. इसलिए वे मंच पर बैठे हैं. गांधी परिवार की तरह के किसी को सम्मान नहीं मिलता है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब मैडम के पास रिमोट था, तब वह कहा करती थई, कि यहां कोई राम सेतु नहीं है. आज वे मंदिर दर मंदिर पहुंच रही है. मैं अमेठी से आती हूं, मैं मस्जिद भी जाती हूं.

छिंदवाड़ा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एमपी के छिंदवाड़ा जिले के चौरई विधानसभा में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक आम चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये सिर्फ मध्यप्रदेश और किसी विधानसभा का चुनाव नहीं है, बल्कि ये धर्म और अधर्म के बीच चुनने का चुनाव है. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश सरकार की तारीफ में कसीदे भी पढ़े.

उन्होंने कहा, मैं शिवराज सिंह चौहान का शुक्रिया अदा करती हूं, जब प्रदेश में बच्ची पैदा होती है, तो लोग उत्सव मनाते हैं. हम सभी जानते हैं कि बच्ची गरीब परिवार में पैदा होती है, तो अधिकतर उनके पढ़ने और शादी की चिंता लोगों को होती है. वे अपनी जमा पूंजी बेटी की शादी के लिए बचाकर रखते हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बच्चियों के पैदा होने और उनकी शादी के खर्च को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत सुनिश्चित करने का काम किया है.

पीएम मोदी ने तीन करोड़ लोगों को घर दिए: इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने तीन करोड़ लोगों को घर दिए. अगर किसी नेता ने तीन करोड़ लोगों के लिए घर बनवाया है, तो वो नरेंद्र मोदी हैं. अगर कांग्रेस में हिम्मत है, तो बताए कि उन्होंने कितने घर बनाए.

ये भी पढ़ें...

कांग्रेस पर साधा निशाना: इसके अलावा उन्होंने पार्टी वर्कर्स को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जो भी मंच पर बैठा है, उन्होंने खूब मेहनत की है. इसलिए वे मंच पर बैठे हैं. गांधी परिवार की तरह के किसी को सम्मान नहीं मिलता है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब मैडम के पास रिमोट था, तब वह कहा करती थई, कि यहां कोई राम सेतु नहीं है. आज वे मंदिर दर मंदिर पहुंच रही है. मैं अमेठी से आती हूं, मैं मस्जिद भी जाती हूं.

Last Updated : Nov 8, 2023, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.