छिंदवाड़ा। पर्यटन संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देश भर में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसानों के लिए लाया गया कृषि कानून बिल किसानों के हित में है, लेकिन उन्हें भ्रमित किया जा रहा है. लोगों को यूनिवर्सल तरीके से सोचना होगा. किसान और मजदूरों के हितों में जो काम मोदी सरकार ने किया है वह देश में आज तक कभी नहीं हुए हैं. इसलिए किसानों का जो भ्रम है वह धीरे-धीरे दूर हो जाएगा.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि सरकार ने 9 तारीख की डेडलाइन दी है, इसलिए वह इस मामले पर ज्यादा कुछ और टिप्पणी नहीं करना चाहते है. प्रहलाद पटेल ने बताया मंडी के कामों में आमूलचूल परिवर्तन लाने की जरूरत होती है और सरकार ने इन कानूनों में वही काम किया है. इसमें कहीं से किसानों को किसी तरीके का नुकसान नहीं है, लेकिन फिर भी अगर कहीं उन्हें संसद लग रहा है तो सरकार उस पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलनः किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने सिंघु बॉर्डर पर बैठक की
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैंने जिंदगी भर किसानों के लिए लड़ाई लड़ी है. किसानों के बेहतर सुधार के लिए किसी सरकार ने नहीं लिए है. चाहे वो मजदूरों के मामले हो या किसानों के मामले हो. इस कृषि बिल में किसी को भ्रम है तो सरकार से बात करें.