ETV Bharat / state

सेब से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, ड्राइवर और कंडक्टर को आईं गंभीर चोट - ट्रक

छिंदवाड़ा में अनियंत्रित गति और लापरवाही के चलते ट्रक पलट गया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ट्रक की सुरक्षा बढ़ाई ताकि लूटपाट ना मच सके. घटना में ड्राइवर और कंडक्टर को गंभीर चोट आई है.

uncontrolled-truck-full-of-apples-overturned-in-chhindwara
अनियंत्रित होकर पलटा सेब से भरा ट्रक
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 6:03 PM IST

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा एनएच 548 छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग पर सेब से भरा ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया. हादसे में ट्रक ड्राइवर औक कंडक्टर को गंभीर चोट आई है.

अनियंत्रित होकर पलटा सेब से भरा ट्रक
सेब से भरा ट्रक भुमका घाटी घाट पर पलटा. ट्रक ड्राइवर राजू के अनुसार सामने बाइक आ जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया. वहीं हेल्पर बाईवन गोपाल को कमर में चोट आई है. मौके पर हंड्रेड डायल और एंबुलेंस ने पहुंचकर घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. अमरवाड़ा पुलिस स्टाफ के द्वारा ट्रैफिक को कंट्रोल किया गया साथ ही ट्रक को त्रिपाल से ढक दिया ताकि ग्रामीण और राहगीर सेब की लूटपाट बचा सकें.

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा एनएच 548 छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग पर सेब से भरा ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया. हादसे में ट्रक ड्राइवर औक कंडक्टर को गंभीर चोट आई है.

अनियंत्रित होकर पलटा सेब से भरा ट्रक
सेब से भरा ट्रक भुमका घाटी घाट पर पलटा. ट्रक ड्राइवर राजू के अनुसार सामने बाइक आ जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया. वहीं हेल्पर बाईवन गोपाल को कमर में चोट आई है. मौके पर हंड्रेड डायल और एंबुलेंस ने पहुंचकर घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. अमरवाड़ा पुलिस स्टाफ के द्वारा ट्रैफिक को कंट्रोल किया गया साथ ही ट्रक को त्रिपाल से ढक दिया ताकि ग्रामीण और राहगीर सेब की लूटपाट बचा सकें.
Intro:अमरवाड़ा एनएच 548 छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग पर सेब से भरा ट्रक पलट जाने से ड्राइवर और कंडक्टर को चोट आई है वही पूरी सेव को त्रिपाल से ढका गयाBody:*सेब से भरा ट्रक भुमका घाटी घाट पर पलटा

अमरवाड़ा:-- अमरवाड़ा से 5 किलोमीटर दूर छिंदवाड़ा मार्ग पर एनएच 547 छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग में भूमका घाटी के नीचे सेब से भरा ट्रक एपी 05,टीएफ 3529 पलट गया। जिसमें ट्रक ड्राइवर राजू के अनुसार सामने बाइक आ जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया वहीं हेल्पर बाईवन गोपाल को कमर में चोट आई है, तो वही ड्राइवर को पैर पर चोट है,वही मौके पर हंड्रेड डायल और एंबुलेंस की ने पहुंचकर घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। वही अमरवाड़ा पुलिस स्टाफ के द्वारा ट्रैफिक को कंट्रोल किया गया। साथी ट्रक को त्रिपाल से ढक दिया ताकि ग्रामीण और राहगीर सेब की लूटपाट बचा सकेंConclusion:अनियंत्रित गति और लापरवाही के चलते ट्रक पलट गया मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ट्रक की सुरक्षा बढ़ाई ताकि लूटपाट ना मच सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.