छिंदवाड़ा। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. छिंदवाड़ा जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जहां देर रात आई रिपोर्ट में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 9 हो गई है, जिनमें से चार कोरोना पीड़ितों का इलाज जारी है.
जिले में अब कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा बढ़ने लगा है, गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं. जबलपुर से मिली सैंपल रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. सीएमएचओ कार्यालय के रिपोर्ट के अनुसार संक्रमितों में दो मुंबई और एक चेन्नई से लौटा है.
एक मरीज पांढुर्णा का रहने वाला है जो मजदूरी करने मुंबई गया था और वहीं फंसा हुआ था, जो मुंबई से कुछ दिन पहले ही लौटा था. वहीं सौसर का मजदूर 26 मई को चेन्नई से लौटा था, दोनों को क्वारेंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद छिंदवाड़ा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 9 हो गई है. जिसमें से एक की मौत हो गई है, चार स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, वहीं चार लोगों का इलाज जारी है.