छिंदवाड़ा। तुर्की और सीरिया में आए भयानक भूकंप ने वहां तबाही मचा दी है. हजारों लोगों की जान चली गई और कई लोग बेघर हो गये हैं. भारत, पाकिस्तान, नेपाल भूकंप के टॉप जोन में शामिल हैं, जहां भूकंप आने से बहुत कुछ तबाह हो सकता है. भारत के भविष्य वक्ताओं के अनुसार 2023 में भारत में भूकंप आने की आशंका जताई जा रही है. भारत में जुलाई और सितंबर माह में भूकंप आ सकते हैं. भविष्यवक्ता ज्योतिषाचार्य रजनीश आचार्य ने बताया कि, जुलाई माह में शनि वक्री होगें, तब भूकंप की आशंका रहेगी और सितंबर माह में गुरु भी वक्री होंगे. इन महीनों में भूकंप की आशंका हो सकती है.
एमपी के इन इलाकों में आ सकता है तुर्की जैसा भूकंप
भूकंप की आशंका: ज्योतिषाचार्य रजनीश आचार्य ने बताया कि, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण के 40 दिन पहले या ग्रहण के 40 दिन बाद अर्थात इन 80 दिनों के अंतराल में भूकंप आने की आशंका होती है. विश्व में साल 2023 का पहला ग्रहण जो खग्रास सूर्य ग्रहण होगा. यह 20 अप्रैल 2023 गुरुवार को लगेगा, जो भारत में नहीं दिखेगा, लेकिन कुछ न कुछ वातावरण में असर रहता ही है. यह ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, फिलिपिंस, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया के भाग में लगेगा. 28 अक्टूबर को भी खंडग्रास चंद्रग्रहण रहेगा, अतः ग्रहण के आसपास भी भूकंप की आशंका रहती है. ज्योतिषाचार्य ने कहा कि, आने वाले समय में सितंबर और अक्टूबर माह में भी थोड़ा संभल कर चलना होगा.
नहीं होगी भयावह स्थिति: भारत में भूकंप की आशंकाएं तो हैं, लेकिन भूकंप तुर्की जैसे भयानक नहीं होंगे. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि, भारत देवभूमि है और यहां पर ईश्वर पर अटूट आस्था होती है. कहा भी जाता है कि भगवान बड़ी बड़ी परेशानियों को दूर कर देते हैं. इसलिए यहां भूकंप तो आ सकते हैं, लेकिन भयावह स्थिति नहीं बनेगी. ब्रह्मांड में करोड़ों उल्कापिंड घूमते रहते हैं. जब-जब उल्कापिंड पृथ्वी और सूर्य के निकट आते हैं, तब भूकंप की संभावना बढ़ जाती है. ज्योतिष के अनुसार शनि ग्रह, गुरु ग्रह एवं मंगल ग्रह की वक्री अवस्था में भूकंप की आशंका बढ़ जाती है.