छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के कलेक्ट्रेट परिसर में एक किसान ने आत्महत्या करने की कोशिश की. किसान का आरोप है कि सरकारी अधिकारियों द्वारा प्रशासन की मिलीभगत से उसकी जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
परेशान किसान ने की आत्महत्या की कोशिश
छिंदवाड़ा के कलेक्ट्रेट में एक किसान ने कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर सरकारी अधिकारियों से परेशान होकर जहर खा लिया. किसान का आरोप है कि सरकारी अधिकारियों द्वारा आए दिन जमीन को लेकर हड़पने के मामले में परेशान किया जा रहा था. सरकारी अधिकारियों और प्रशासन की मिलीभगत से किसान की जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है, और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
घायल किसान को अस्पताल में कराया भर्ती
घायल किसान को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल किसान मंगलवार को जनसुनवाई के लिए पहुंचा था, लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने के चलते जन सुनवाई स्थगित हो गई. जिसकी सूचना जिला प्रशासन के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सोमवार को जारी भी की गई थी लेकिन किसान को इसकी जानकारी नहीं थी. जानकारी ना होने की वजह से जब किसान कलेक्ट्रट परिसर पहुंचा तो जानकारी मिलते ही वो परेशान हो गया और आखिरकार उसने परेशान होकर कलेक्टर परिसर में ही जहर खा लिया.
(farmer land dispute in chhindwara)