छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के चलते 10 मार्च से ही आचार संहिता लागू है, इसके बाद से सभी विभाग कार्रवाई में जुट गये हैं. इसी के चलते आरटीओ और यातायात पुलिस ने भी 80 बसों की जांच की, जिसमें से 12 बसों पर चालानी कार्रवाई की, जिसके चलते बस मालिकों को 1,20,000 रुपये भरने पड़ेंगे.
आचार संहिता लगने के बाद यातायात पुलिस और आरटीओ लगातार संयुक्त कार्रवाई कर रहा है. अलग-अलग सड़क और चौराहों पर खुद यातायात डीएसपी और आरटीओ छिंदवाड़ा सड़क पर यातायात व्यवस्था संभालते नजर आए. यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए ड्राइवरों का लाइसेंस, बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियां, सड़क पर चलने वाली सभी बस व कारों की सघन चेकिंग की गयी.
यातायात डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ये संयुक्त कार्रवाई पिछले 3 दिनों से जारी है, जिसमें लगातार अनफिट वाहनों की जांच कर उस पर चालानी कार्रवाई की जा रही है और आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी.