छिंदवाड़ा। पांढुर्णा नगर पालिका में एक ही रात में दो दुकानों में सेंधमारी हुई है, जहां चोरों ने दुकान के पीछे का शटर तोड़कर किराना सामग्री सहित अन्य वस्तुओं पर हाथ साफ कर दिया है. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तीन शेर चौक स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स और बाबा किराना दुकान के पीछे का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बाबा किराना संचालक के मूताबिक तेल के टीन, चावल के कट्टे सहित अन्य सामग्री लेकर चोर फरार हुए हैं. दुकानदार के अनुसार लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए की सामग्री चुराई गई है. इसी प्रकार लक्ष्मी ट्रेडर्स के संचालक के अनुसार तुअर दाल की बोरिया चुराई गई हैं.
6 माह में दूसरी बार दोनों दुकानों में सेंध
दरअसल इन दोनों दुकानों में 6 माह के अंदर दूसरी बार चोरी हुई है. हालांकि लक्ष्मी ट्रेडर्स में हुई चोरी की घटना में आरोपी से पुलिस द्वारा माल भी जब्त किया गया था. इसके बावजूद भी दूसरी बार चोरी हुई, जो पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करती है.