ETV Bharat / state

देर रात बार में परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने दी दबिश

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 6:31 PM IST

छिंदवाड़ा जिले में संचालित किये जा रहे हुक्का बार के संचालक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. साथ ही हुक्का फ्लेवर सहित कई सामग्री जब्त की है.

Police arrested the operator.
पुलिस ने संचालक को किया गिरफ्तार.

छिंदवाड़ा। परासिया रोड स्थित एक हुक्का बार में कोतवाली पुलिस की टीम ने दबिश दी. यहां युवाओं को हुक्का और सिगरेट परोसी जा रही थी. साथ ही हुक्का के एक ही पाइप से युवा हुक्का पी रहे थे. जिससे कोरोना के संक्रमण का भी खतरा बढ़ जाता है. पुलिस टीम ने यहां से तीन हुक्का फ्लेवर समेत सिगरेट जब्त किये हैं और संचालक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.

पुलिस ने संचालक को किया गिरफ्तार.

मादक पदार्थों का हो रहा था इस्तेमाल

कोतवाली टीआई मनीष राज भदोरिया ने बताया कि परासिया रोड स्थित सष्ठी माता मंदिर के पास हिडन प्लेस नाम का हुक्का बार संचालित किया जा रहा था. देर रात पुलिस की टीम ने दबिश दी. जहां से हुक्का और सिगरेट पी रहे युवकों को पकड़े गये. पुलिस ने हुक्का फ्लेवर और सिगरेट के पैकेट जब्त किए हैं. पुलिस ने संचालक अमर माहिल के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. इसके साथ ही चाय के नाम पर सिगरेट का कारोबार करने के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है.

छिंदवाड़ा। परासिया रोड स्थित एक हुक्का बार में कोतवाली पुलिस की टीम ने दबिश दी. यहां युवाओं को हुक्का और सिगरेट परोसी जा रही थी. साथ ही हुक्का के एक ही पाइप से युवा हुक्का पी रहे थे. जिससे कोरोना के संक्रमण का भी खतरा बढ़ जाता है. पुलिस टीम ने यहां से तीन हुक्का फ्लेवर समेत सिगरेट जब्त किये हैं और संचालक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.

पुलिस ने संचालक को किया गिरफ्तार.

मादक पदार्थों का हो रहा था इस्तेमाल

कोतवाली टीआई मनीष राज भदोरिया ने बताया कि परासिया रोड स्थित सष्ठी माता मंदिर के पास हिडन प्लेस नाम का हुक्का बार संचालित किया जा रहा था. देर रात पुलिस की टीम ने दबिश दी. जहां से हुक्का और सिगरेट पी रहे युवकों को पकड़े गये. पुलिस ने हुक्का फ्लेवर और सिगरेट के पैकेट जब्त किए हैं. पुलिस ने संचालक अमर माहिल के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. इसके साथ ही चाय के नाम पर सिगरेट का कारोबार करने के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.