ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: बिसापुर कला में पानी की भारी किल्लत, महीने में एक बार होती है सप्लाई - people upset

छिंदवाड़ा से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, बिसापुर कला गांव के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.मुख्यमंत्री कमलनाथ जब सांसद थे, तब उन्होंने बिसापुर कला को गोद लिया था.

पानी की भारी किल्लत
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 3:25 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले भर में पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है, छिंदवाड़ा से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, बिसापुर कला गांव के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, सरपंच ने बताया कि लगभग 30 से 45 दिनों में 1 वार्ड में एक बार पानी की सप्लाई की जाती है, जिसे लोग इकट्ठा कर 25 - 30 दिन तक अपना काम चलाते हैं.

पानी की भारी किल्लत


⦁ पेयजल की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं ग्रामीण
⦁ पीएचई को दिया गया 1 करोड़ 87 लाख का बजट
⦁ इस गांव को सांसद रहते कमलनाथ लें चुके हैं गोद
⦁ पानी की समस्या से जूझ रहे लोग कर रहे है बारिश का इंतजार

water problem in chhindwara लोग परेशान पानी की परेशानी people upset MP
पानी की भारी किल्लत


मुख्यमंत्री कमलनाथ जब सांसद थे, तब उन्होंने बिसापुर कला को गोद लिया था. गांव के सरपंच ने बताया पहले भी पानी की भारी किल्लत थी और अभी भी पानी की समस्या बनी हुई है. लोग उम्मीद भरी निगाहों से बारिश का इंतजार कर रहे हैं.

छिंदवाड़ा। जिले भर में पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है, छिंदवाड़ा से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, बिसापुर कला गांव के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, सरपंच ने बताया कि लगभग 30 से 45 दिनों में 1 वार्ड में एक बार पानी की सप्लाई की जाती है, जिसे लोग इकट्ठा कर 25 - 30 दिन तक अपना काम चलाते हैं.

पानी की भारी किल्लत


⦁ पेयजल की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं ग्रामीण
⦁ पीएचई को दिया गया 1 करोड़ 87 लाख का बजट
⦁ इस गांव को सांसद रहते कमलनाथ लें चुके हैं गोद
⦁ पानी की समस्या से जूझ रहे लोग कर रहे है बारिश का इंतजार

water problem in chhindwara लोग परेशान पानी की परेशानी people upset MP
पानी की भारी किल्लत


मुख्यमंत्री कमलनाथ जब सांसद थे, तब उन्होंने बिसापुर कला को गोद लिया था. गांव के सरपंच ने बताया पहले भी पानी की भारी किल्लत थी और अभी भी पानी की समस्या बनी हुई है. लोग उम्मीद भरी निगाहों से बारिश का इंतजार कर रहे हैं.

Intro:छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा के बिसापुर कला में पानी की भारी किल्लत, महीने में एक बार आता है नल ,पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है दर-दर
मुख्यमंत्री कमलनाथ जब सांसद थे तब उन्होंने बिसापुर कला को गोद लिया था गांव के सरपंच ने बताया पहले भी पानी की भारी किल्लत थी और अभी भी पानी की समस्या बनी हुई है


Body:छिंदवाड़ा से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिसापुर कला गांव है जहां जिले भर में पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है वही बिसापुर कला गांव में भी पानी की भारी किल्लत ओं का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है सरपंच ने बताया कि लगभग 30 से 45 दिनों में 1 वार्ड में एक बार नल आता है जिसे लोग एकत्रित कर कर 25 - 30 दिन तक अपना काम चलाते हैं
उन्होंने बताया कि सरकारी योजना के तहत बिसापुर कला में पानी की समस्या को हल करने के लिए कुएं से पानी सप्लाई किया जा रहा है नल के द्वारा पर वह भी पर्याप्त नहीं होता मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पीएचई विभाग को एक करोड़ 87 लाख का बजट दिया गया है अभी निर्माण कार्य जारी है पाइप लाइन डाली जा रही है फिल्टर प्लांट लगाया गया है और कुआ निर्माण भी जारी है पर अभी पानी की समस्याओं से लोगों को काफी जूझना पड़ रहा है सिर्फ ग्रामीण इलाके ने ही शहरी इलाकों में भी पानी की काफी किल्लत है जिस्म गर्मी के चलते जल स्तर में काफी गिरावट आई है
नकुल नाथ सांसद चुनाव लड़ रहे थे तब बिसापुर कला में आए थे उसके बाद अभी तक गांव में दौरा करने नहीं आए हैं
बाईट 01- महेश बनवारी ,सरपंच बिसापुर कला


Conclusion:भीषण गर्मी के चलते प्रदेशभर में पानी के लिए जनता को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है लोग उम्मीद भरी निगाहों से बारिश का इंतजार कर रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.