छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन के कारण ज्यादातर व्यापार बंद हैं. वहीं छोटे व्यापारियों के सामने व्यापार बंद होने के चलते आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जिससे परेशान होकर गुरुवार को छिंदवाड़ा के टेंट हाउस संचालकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.
गुरुवार को छिंदवाड़ा कलेक्ट्रट में टेंट हाउस संचालक पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते उनका व्यापार नहीं हो पाया है, जितनी भी शादियों के ऑर्डर थे सभी कैंसिल हो गए, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
उन्होंने मदद की गुहार लगाई और कहा कि शादियों के सीजन में हम जो कमाते थे. उससे पूरे साल अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. इस बार व्यापार नहीं होने के चलते हमारे सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, जिसके लिए हम सरकार से मदद की मांग करते हैं.