छिन्दवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिन्दवाड़ा में रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब उनके सामने पुलिस भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है. स्थिति ये बन गई है कि पुलिस अधिकारी खुद अपनी सुरक्षा के लिए राज्य सरकार से गुहार लगा रहे हैं तो वहीं इस पूरे मामले में लोक स्वास्थ्य एंव यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे का कहना है कि इसमें कुछ भी गलत नजर नहीं आता.
प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंचे थे. जब पत्रकारों ने पूछा कि जिले में रेत माफिया अभी भी सक्रिय हैं और पुलिस सुरक्षित नहीं है तो इस पर मंत्री ने कहा कि कहां का रेत माफिया सक्रिय है. इसमें कुछ भी गलत नजर नहीं आता.
छिंदवाड़ा के चांद थाना क्षेत्र के रमपुरी गांव में पेंच नदी में अवैध रेत खनन पकड़ने गए पुलिस आरक्षक को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की, जिसमें आरक्षक बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा पाया. शिकायत के बाद रेत माफिया के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.