छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्ट्रीट वेंडर (फुटपाथ व्यापारी) से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. छिंदवाड़ा में भी 10 हजार की सहायता राशि मिलने से हितग्राही काफी खुश दिखे. इन लोगों में सब्जी वाले, गोल गप्पे का ठेला लगाने वाले लोग शामिल हैं. जिला कलेक्ट्रेट में वीडियो कांफ्रेंस हॉल में हितग्राहियों को बुलाया गया, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वीडियो कांफ्रेंस देखी, हालांकि इस कांफ्रेंस में हितग्राहियों से बात नहीं हो पाई, लेकिन ये लोग काफी खुश नजर आए.
फुटपाथ व्यापारियों को सीएम ने दस हजार का लोन देने की बात कही है. यह लोन बिना किसी ब्याज के मिलेगा, जिससे व्यापारियों को काम में सहूलियत होगी. उन्होंने बात करते हुए बताया कि वे काफी खुश हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया है. हितग्राहियों ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगे लॉकडाउन में उनका व्यापार बंद था, जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
व्यापारियों ने कहा, लॉकडाउन के दौरान उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था. बिना ब्याज के लोन मिलने से हितग्राही काफी खुश हैं. उनका कहना है कि व्यापार को दोबारा शुरु करने में उन्हें इस राशि से काफी मदद मिलेगी.