छिन्दवाड़ा। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में युद्ध स्तर पर संक्रमण से बचाव का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान शहर में अब सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव शुरू हो गया है. साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिले को पूरा लॉक डाउन कर दिया गया है. अभी तक जिले में भले ही कोई कोरोना पीड़ित व्यक्ति नहीं मिला है. लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन कोई चूक नहीं करना चाहता. नगरपालिक निगम भी अब कोरोना वायरस को हराने के लिए अपनी कमर कस चुका है. साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था के साथ अब शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी शुरू किया गया है.
नगरपालिक निगम के कमिश्नर राजेश शाही ने बताया कि साफ-सफाई की व्यवस्था का खास ध्यान रखा जा रहा है. लोगों को शुद्ध पानी पीने को मिल पाए, इसको लेकर लगातार नगरपालिक निगम का अमला कार्य कर रहा है. सोडियम हाइपोक्लोराइट का उपयोग वाटर ट्रीटमेंट में किया जाता है. भू-जल का पानी दूषित होने या इससे बचाने के लिए कुएं में इस केमिकल का उपयोग किया जाता है.