छिंदवाड़ा। जिले के सौंसर में कन्हान नदी के किनारे नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
कान्ह नदी किनारे बसे परतापुर में कुछ माह पुराना नर कंकाल मिला है. जानकारी के अनुसार दोपहर में नीलकंठ वाघमारे अपने खोए हुए बैलों को ढूंढ़ते हुए नदी किनारे पहुंचे, जहां उन्हें एक नर कंकाल मिला, जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस को दी. कंकाल के पास मिले कुछ कपड़ों और लाल रंग के धागे से कंकाल की पहचान की गई तो मालूम पड़ा कि कंकाल नीलकंठ के छोटे भाई भूषण वाघमारे का है, जो कुछ माह पहले बाढ़ में बह गया था. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.