छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पूरी तरह से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है. यहां पर जिला शिक्षा अधिकारी समेत स्टाफ के छह लोग कोरोना संक्रमित हैं. जिसके कारण कर्मचारियों और अधिकारियों में दहशत का माहौल है.
- कोरोना की दहशत में काम करने को मजबूर कर्मचारी
एक ही दफ्तर में छह लोग कोरोना संक्रमित हो जाने से दूसरे कर्मचारी दहशत में काम करने को मजबूर हैं. कर्मचारीयों का कहना है कि पहले एक कर्मचारी भी अगर कोरोना पॉजिटिव होता था, तो दफ्तर सील होता था. लेकिन अब छह कर्मचारी दफ्तर में पॉजिटिव हैं और फिर भी काम कराया जा रहा है इसलिए सभी लोग दहशत में काम करने को मजबूर हैं. बताया ये भी जा रहा है कि दफ्तर का एक कर्मचारी अपने निजी काम से नागपुर गया था. वहां से लौटने के बाद ही वह कोरोना संक्रमित हुआ और फिर दफ्तर के अन्य लोग भी उनके संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुए हैं.
हेड कॉस्टेबल की कोरोना से मौत, उज्जैन में धारा 144 लागू
- बाहरी लोगों के आने जाने पर लगाई गई रोक
जिला शिक्षा अधिकारी दफ्तर को कंटेंटमेंट को जोन घोषित कर बाहर से आने-जाने वालों पर रोक लगा दी गई है. हालांकि दफ्तर में काम जारी है और बाहर से आने वाले लोगों को की जानकारी लेकर ही उनके जरूरी काम निपटाए जा रहे हैं.