छिंदवाड़ा। संडे लॉकडाउन को लेकर छिंदवाड़ा में सभी दुकानें बंद और सड़कें सुनसान पड़ी हुई हैं. स्थानीय लोग भी लॉकडाउन का समर्थन कर रहे हैं. सभी तिराहा और चौराहों पर पुलिस बल मुस्तैद किया गया है. जिसके चलते आने जाने वालों से पूछताछ कर चैंकिंग की जा रही है.
कोतवाली टीआई ने बताया कि बिना मतलब सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी तक कार्रवाई से संबंधित कोई मामला सामने नहीं आया है. साथ में उन्होंने बताया कि वहां प्रशासन तरफ से दिए गए आदेशों का पालन कर रहे हैं, वहीं जनता भी जागृत हो चुकी है, जिसके चलते लोग भी अपने घरों में ही रहकर कोरोना वायरस से चल रही जंग में अपनी भागीदारी दे रहे हैं.