छिंदवाड़ा। जिले भर में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. एहतियातन के तौर पर सात दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. 8 अप्रैल की रात 8 बजे से लॉकडाउन शुरू हो गया है. वहीं लॉकडाउन का रियलिटी टेस्ट ईटीवी भारत ने किया, जहां 8 बजे के बाद भी कई दुकानें खुली रही.
लॉकडाउन की खबर सुनते ही अमरवाड़ा के बाजार में लगी भारी भीड़
छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण की स्थिति
मीडिया बुलेटिन के मुताबिक जिले में अभी तक 3924 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 3267 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं अभी तक कुल 69 लोगों की मौत हो चुकी है.