छिंदवाड़ा। पांढुर्णा में शाम 7 बजे कर्फ्यू जैसा माहौल दिखाई देता है. पांढुर्णा के दुकानदारों में पुलिस का खौफ देखा जा रहा है. जहां शाम 6 बजे से दुकानदार अपनी-अपनी दुकान समेटने में जुट जाते हैं. इस दौरान पुलिस का सायरन सुनते ही दुकान का शटर बंद कर दिया जाता है, ये नजारा हर दिन पांढुर्णा में दिखाई देता है.
लॉकडाउन में दुकानदारों ने समझदारी दिखानी शुरु कर दी है, लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुए शाम 7 बजे से पहले ही दुकानें बंद कर अपने घर की ओर निकल जाते हैं. इस दौरान अगर कोई दुकानदार पुलिस के हत्थे चढ़ गया, तो पुलिस उसकी जमकर क्लास लेती है. पुलिस की टीम शहर में गश्त करते हुए पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए रखती है.
पुलिस बिना मास्क वालों की लेती हैं क्लास
पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 जारी है, जिसके तहत पांढुर्णा में भी इसका पालन करते हुए लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं. जहां हर दिन शाम 7 बजे के बाद पांढुर्णा टीआई राजेन्द्र सिंह चौहान और उनकी टीम, तीन शेर चौक पर डेरा डालकर उन बाइक सवार को पकड़ती हैं, जो बिना मास्क के घूमते नजर आते हैं. साथ ही उनकी बाइक जब्त कर कार्रवाई की जाती है.