छिंदवाड़ा। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन अभी भी जारी है. जहां लगातार लोगों को समझाइश दी जा रही है कि लोग घरों से बेवजह बाहर ना निकले और सुरक्षित रहें, तो वहीं दुकानों पर लोगों की भीड़ ना लगे, इसके लिए दुकानदारों को होम डिलीवरी करने की छूट दी गई है, पर कुछ दुकानदार नहीं मान रहे हैं. अपनी दुकानें खोलकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन और पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए दुकानदारों पर लगाम लगाई जा रही है, जिस पर तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानें सील कर दी हैं.
![shops are being opening during lock down](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-chh-action-shop-raw-10012_16052020132613_1605f_01035_176.jpg)
लॉकडाउन का उल्लंघन दुकानदारों को पड़ा महंगा
दुकानें खोलकर ग्राहकों को सामान देना दुकानदारों को महंगा पड़ गया. तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया. हालांकि प्रशासन की तरफ से किराना और अन्य जरूरी सामानों को लेकर होम डिलीवरी की सुविधा दी गई है. उसके बावजूद भी दुकानदार दुकान से ग्राहकों को सामान दे रहे हैं, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने कार्रवाई की और समझाइश दी की होम डिलीवरी ही जोर दें.
![shops are being opening during lock down](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-chh-action-shop-raw-10012_16052020132613_1605f_01035_290.jpg)