ETV Bharat / state

Valentine's Day पर अपने प्यार को गिफ्ट्स से बयां कर रहे कपल्स, दुकानों में लगी भीड़

प्यार का त्योहार वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को पूरी दुनिया में मनाया जाता है, कपल्स अपने दिल का हाल बयां करने के लिए गिफ्ट्स सहारा लेते हैंं, इसके लिए शहर की दुकान पहले से ही गिफ्ट्स आइटम से सज गई हैं.

Give a special gift here to your partner on Valentine's Day
वैलेंटाइन-डे पर अपने पार्टनर को दे यहां खास तोहफा
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 8:55 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 10:57 AM IST

छिंदवाड़ा। 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन-डे मतलब प्यार का त्योहार मनाया जाता है . आज के दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे से इजहार-ए-मोहब्बत करते हैं. अपने दिल का हाल बताने के लिए कपल्स गिफ्ट्स, फूल और कई अन्य चीजों का सहारा लेते हैं. इसको लेकर दुकानों में भी वैलेंटाइन डे स्पेशल गिफ्ट आइटम की भरमार लगी हुई है. जहां लोग अपने वैलेंटाइन के लिए कुछ हटकर गिफ्ट खरीद रहे हैं. वैलेंटाइन-डे पर हार्ट मीटर, ग्रीटिंग कार्ड्स, मैसेज बोतल, टैडी बीयर्स सहित कई गिफ्ट मौजूद हैं.

वैलेंटाइन-डे पर अपने पार्टनर को दे यहां खास तोहफा

वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से रोज डे के साथ शुरू हो जाता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन-डे के साथ पूरा होता है. इस दौरान पूरे सप्ताह प्‍यार करने वाले प्यार का जश्न मनाते हैं. हफ्ते के इन सात दिनों को वैलेंटाइन लव डेज कहा जाता है. सातों दि‍न प्यार करने वाले अलग-अलग तरीकों से एक अपने मेहबूब से प्यार का इजहार करते हैं.

वैलेंटाइन-डे क्यों मनाया जाता है

कहा जाता है कि वैलेंटाइन डे संत वैलेंटाइन के नाम पर पड़ा है. हालांकि संत वैलेंटाइन को एक मत नहीं है. लेकिन कई कहानियां प्रचलित हैं. लेकिन सबसे ज्यादा प्रचलित कहानी रोमन राजा क्लॉडियर और संत वैलेंटाइन की है. क्लॉडियस ने अपने सैनिकों की शादी पर रोक लगा दी थी. लेकिन संत वैलेंटाइन-डे छुप छुपकर कई सैनिकों की शादी करवाया करते थे. इससे नाराज होकर राजा ने संत वैलेंटाइन-डे को 14 फरवरी 269 में फांसी पर चढ़ा दिया था. तब से उनकी याद में यह वैलेंटाइन-डे मनाया जाता है.

छिंदवाड़ा। 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन-डे मतलब प्यार का त्योहार मनाया जाता है . आज के दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे से इजहार-ए-मोहब्बत करते हैं. अपने दिल का हाल बताने के लिए कपल्स गिफ्ट्स, फूल और कई अन्य चीजों का सहारा लेते हैं. इसको लेकर दुकानों में भी वैलेंटाइन डे स्पेशल गिफ्ट आइटम की भरमार लगी हुई है. जहां लोग अपने वैलेंटाइन के लिए कुछ हटकर गिफ्ट खरीद रहे हैं. वैलेंटाइन-डे पर हार्ट मीटर, ग्रीटिंग कार्ड्स, मैसेज बोतल, टैडी बीयर्स सहित कई गिफ्ट मौजूद हैं.

वैलेंटाइन-डे पर अपने पार्टनर को दे यहां खास तोहफा

वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से रोज डे के साथ शुरू हो जाता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन-डे के साथ पूरा होता है. इस दौरान पूरे सप्ताह प्‍यार करने वाले प्यार का जश्न मनाते हैं. हफ्ते के इन सात दिनों को वैलेंटाइन लव डेज कहा जाता है. सातों दि‍न प्यार करने वाले अलग-अलग तरीकों से एक अपने मेहबूब से प्यार का इजहार करते हैं.

वैलेंटाइन-डे क्यों मनाया जाता है

कहा जाता है कि वैलेंटाइन डे संत वैलेंटाइन के नाम पर पड़ा है. हालांकि संत वैलेंटाइन को एक मत नहीं है. लेकिन कई कहानियां प्रचलित हैं. लेकिन सबसे ज्यादा प्रचलित कहानी रोमन राजा क्लॉडियर और संत वैलेंटाइन की है. क्लॉडियस ने अपने सैनिकों की शादी पर रोक लगा दी थी. लेकिन संत वैलेंटाइन-डे छुप छुपकर कई सैनिकों की शादी करवाया करते थे. इससे नाराज होकर राजा ने संत वैलेंटाइन-डे को 14 फरवरी 269 में फांसी पर चढ़ा दिया था. तब से उनकी याद में यह वैलेंटाइन-डे मनाया जाता है.

Last Updated : Feb 14, 2020, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.