ETV Bharat / state

शिवराज अपनी आस्था प्रकट करने नहीं, बल्कि हार की निराशा जताने आए थे: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा में अपनी आस्था प्रकट करने नहीं, बल्कि विधानसभा में हुई हार की हताशा जताने आए थे.

State Congress spokesperson strongly targeted Shivraj
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने शिवराज पर जमकर साधा निशाना
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 8:23 PM IST

छिंदवाड़ा। कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा में अपनी आस्था प्रकट करने नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में जो हार हुई है उसकी हताशा प्रकट करने आए थे. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि 2017 में शिवराज सिंह चौहान ने पांडुर्ना में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लाने की घोषणा की थी, जब स्थानीय निकाय ने प्रस्ताव भेजा तो शिवराज सरकार ने मना कर दिया.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने शिवराज पर जमकर साधा निशाना

अभय दुबे ने शिवराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंदौर में छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम की पूरी बॉडी को नेस्तनाबूद कर दिया था, वो अपमान की बात करते हैं, सबसे बड़ा अपमान तो उन्होंने किया है. वहीं उन्होंने कहा कि शिवराज के गांव जैत में 90 प्रतिशत लोगों का गरीबी कार्ड है. वो अपना गांव तो संभाल नहीं सके, तो पूरे प्रदेश का क्या भला करेंगे. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर हिम्मत हो तो आएं और हमें छत्रपति की प्रतिमा लगाने से रोककर दिखाएं.

छिंदवाड़ा। कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा में अपनी आस्था प्रकट करने नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में जो हार हुई है उसकी हताशा प्रकट करने आए थे. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि 2017 में शिवराज सिंह चौहान ने पांडुर्ना में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लाने की घोषणा की थी, जब स्थानीय निकाय ने प्रस्ताव भेजा तो शिवराज सरकार ने मना कर दिया.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने शिवराज पर जमकर साधा निशाना

अभय दुबे ने शिवराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंदौर में छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम की पूरी बॉडी को नेस्तनाबूद कर दिया था, वो अपमान की बात करते हैं, सबसे बड़ा अपमान तो उन्होंने किया है. वहीं उन्होंने कहा कि शिवराज के गांव जैत में 90 प्रतिशत लोगों का गरीबी कार्ड है. वो अपना गांव तो संभाल नहीं सके, तो पूरे प्रदेश का क्या भला करेंगे. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर हिम्मत हो तो आएं और हमें छत्रपति की प्रतिमा लगाने से रोककर दिखाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.