ETV Bharat / state

प्रदेश की शिवराज सरकार छिंदवाड़ा के साथ कर रही सौतेला व्यवहार- सांसद नकुलनाथ - छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ

मध्य प्रदेश से कांग्रेस के इकलौते सांसद नकुल नाथ अपने लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj government) छिंदवाड़ा (Chhindwara) के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

Chhindwara MP Nakulnath
छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 3:06 PM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंचे कांग्रेस से मध्यप्रदेश के इकलौते और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा है कि प्रदेश की सरकार (Shivraj government) हमेशा से छिंदवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार करती रही है. उन्होंने कहा कि बड़ी बात यह है कि छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री होने के नाते कृषि मंत्री भी छिंदवाड़ा के किसानों के साथ धोखेबाजी पर उतर आए हैं.

छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ
प्रश्न- प्रदेश में सबसे ज्यादा मक्का उत्पादन करने वाला छिंदवाड़ा जिला है, कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) ने कहा है कि सरकार व्यापार नहीं करती इस पर आप क्या कहेंगे?

जवाब- सांसद नकुल नाथ ने ईटीवी भारत से कहा कि शुरू से ही छिंदवाड़ा जिले के साथ भाजपा सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है. जिले में सबसे ज्यादा मक्के का उत्पादन होता है, लेकिन समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदना यहां के किसानों के साथ धोखेबाजी है और अब छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री हैं इसके बाद भी अगर छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के किसानों को राहत नहीं मिल रही है तो इससे सौतेले व्यवहार का अंदाजा लगाया जा सकता है.

प्रश्न- भाजपा (BJP) को अचानक जनजाति की याद आ रही है बिरसा मुंडा (Birsa Munda) के याद में गौरव दिवस मनाया जा रहा है आखिर इसे आप कैसे दिखते हैं?

जवाब- भाजपा को वोट बैंक के लिए अब आदिवासी और जनजाति याद आ रही है. जनजाति के लिए अगर किसी ने काम किया है तो वह एकमात्र पार्टी कांग्रेस है और सबसे बड़ा उदाहरण इसका पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हैं, कांग्रेस के बड़े नेता सरदार पटेल हो या फिर कोई भी कांग्रेस के बड़े नेता उनकी आड़ में भाजपा और मोदी सरकार राजनीति कर रही है और ये देश की भोली-भाली आदिवासी जनता को गुमराह कर रहे हैं.

प्रश्न- कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) के दौरान छिंदवाड़ा (Chhindwara) में प्रस्तावित विकास कामों के बजट में कटौती कर दी गई है, भाजपा का कहना है कि कमलनाथ ने ओवर बजट दिया था इस पर आप क्या कहेंगे?

जवाब- छिंदवाड़ा (Chhindwara) के विकास कामों के लिए कहीं भी कोई ओवर बजट नहीं दिया गया, फिर चाहे मेडिकल कॉलेज हो या विश्वविद्यालय और हां एयरपोर्ट की जहां तक बात है तो कमलनाथ सरकार के दौरान उसमें से विचार हुआ था बजट तय नहीं किया गया था.

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंचे कांग्रेस से मध्यप्रदेश के इकलौते और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा है कि प्रदेश की सरकार (Shivraj government) हमेशा से छिंदवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार करती रही है. उन्होंने कहा कि बड़ी बात यह है कि छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री होने के नाते कृषि मंत्री भी छिंदवाड़ा के किसानों के साथ धोखेबाजी पर उतर आए हैं.

छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ
प्रश्न- प्रदेश में सबसे ज्यादा मक्का उत्पादन करने वाला छिंदवाड़ा जिला है, कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) ने कहा है कि सरकार व्यापार नहीं करती इस पर आप क्या कहेंगे?

जवाब- सांसद नकुल नाथ ने ईटीवी भारत से कहा कि शुरू से ही छिंदवाड़ा जिले के साथ भाजपा सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है. जिले में सबसे ज्यादा मक्के का उत्पादन होता है, लेकिन समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदना यहां के किसानों के साथ धोखेबाजी है और अब छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री हैं इसके बाद भी अगर छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के किसानों को राहत नहीं मिल रही है तो इससे सौतेले व्यवहार का अंदाजा लगाया जा सकता है.

प्रश्न- भाजपा (BJP) को अचानक जनजाति की याद आ रही है बिरसा मुंडा (Birsa Munda) के याद में गौरव दिवस मनाया जा रहा है आखिर इसे आप कैसे दिखते हैं?

जवाब- भाजपा को वोट बैंक के लिए अब आदिवासी और जनजाति याद आ रही है. जनजाति के लिए अगर किसी ने काम किया है तो वह एकमात्र पार्टी कांग्रेस है और सबसे बड़ा उदाहरण इसका पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हैं, कांग्रेस के बड़े नेता सरदार पटेल हो या फिर कोई भी कांग्रेस के बड़े नेता उनकी आड़ में भाजपा और मोदी सरकार राजनीति कर रही है और ये देश की भोली-भाली आदिवासी जनता को गुमराह कर रहे हैं.

प्रश्न- कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) के दौरान छिंदवाड़ा (Chhindwara) में प्रस्तावित विकास कामों के बजट में कटौती कर दी गई है, भाजपा का कहना है कि कमलनाथ ने ओवर बजट दिया था इस पर आप क्या कहेंगे?

जवाब- छिंदवाड़ा (Chhindwara) के विकास कामों के लिए कहीं भी कोई ओवर बजट नहीं दिया गया, फिर चाहे मेडिकल कॉलेज हो या विश्वविद्यालय और हां एयरपोर्ट की जहां तक बात है तो कमलनाथ सरकार के दौरान उसमें से विचार हुआ था बजट तय नहीं किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.