ETV Bharat / state

Shardiya Navratri 2021: भक्त ने मां शैलपुत्री को चढ़ाया सोने का मुकुट, 21 लाख रुपए है कीमत - ETV bharat News

बुधवारी बाजार स्थित शैलपुत्री माता मंदिर में एक भक्त ने 21 तोला सोने का मुकुट चढ़ाया है. भक्त श्याम बाबा विश्वकर्मा ने देवी प्रतिमा पर 21 तोला सोने का मुकुट चढ़ाया है. जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है.

Devotee offered gold crown to maa Shailputri
भक्त ने मां शैलपुत्री को चढ़ाया सोने का मुकुट
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 10:48 PM IST

छिंदवाड़ा। शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2021) में भक्त ने मां शैलपुत्री मंदिर (Maa Shailputri Temple) में स्वर्ण आभूषण दान किया है, जो मां के माथे पर सजकर और भी शोभा बढ़ा रहा है. मां शैलपुत्री मंदिर के 25वें स्थापना दिवस पर 21 तोला सोने का मुकुट (Gold Crown) छोटी बाजार निवासी बाबा विश्वकर्मा ने मां को अर्पित किया है. भक्त का कहना है कि माता मेरे सपने में आई थी, जिसके बाद उन्होंने यह मुकुट माता के चरणों में अर्पित किया.

Gold crown worth Rs 21 lakh
21 लाख रुपए का सोने का मुकुट

मातारानी ने सपने में आकर दिए दर्शन

भक्त श्याम बाबा विश्वकर्मा ने बताया कि मातारानी पर उसकी अपार श्रद्धा है. उनको देवी ने सपने में दर्शन दिए. जिसके बाद उन्होंने प्रतिमा पर मुकुट समर्पित करने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों ने मां के माथे पर लगे चांदी के मुकुट में सोने की परत चढ़ाने का विचार किया था. ऐसे में मां शैलपुत्री ने उन्हे सपने में दर्शन देकर सोने का मुकुट चढ़ाने के लिए कहा था. जिसके बाद उन्होंने यहां लगभग 15 लाख कीमत का स्वर्ण मुकुट अर्पित कर दिया.

भक्त ने माता शैलपुत्री को चढ़ाया सोने का मुकुट
भक्त ने माता शैलपुत्री को चढ़ाया सोने का मुकुट

Navratri 2021: विदिशा में बना वृंदावन का प्रेम मंदिर, झांकी देखने के लिए उमड़ रही भिड़

चमत्कारी है माता शैलपुत्री का धाम

मंदिर के पुजारी बताते है कि बुधवारी बाजार स्थित मां शैलपुत्री दरबार में स्थापित माता की यह चमत्कारिक प्रतिमा असंख्य श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र हैं. यहां पर नगर सहित देश भर के भक्तों ने अपनी अभिलाषा पूर्ण होने पर इस वर्ष 191 मनोकामना कलश स्थापित किए हैं.

छिंदवाड़ा। शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2021) में भक्त ने मां शैलपुत्री मंदिर (Maa Shailputri Temple) में स्वर्ण आभूषण दान किया है, जो मां के माथे पर सजकर और भी शोभा बढ़ा रहा है. मां शैलपुत्री मंदिर के 25वें स्थापना दिवस पर 21 तोला सोने का मुकुट (Gold Crown) छोटी बाजार निवासी बाबा विश्वकर्मा ने मां को अर्पित किया है. भक्त का कहना है कि माता मेरे सपने में आई थी, जिसके बाद उन्होंने यह मुकुट माता के चरणों में अर्पित किया.

Gold crown worth Rs 21 lakh
21 लाख रुपए का सोने का मुकुट

मातारानी ने सपने में आकर दिए दर्शन

भक्त श्याम बाबा विश्वकर्मा ने बताया कि मातारानी पर उसकी अपार श्रद्धा है. उनको देवी ने सपने में दर्शन दिए. जिसके बाद उन्होंने प्रतिमा पर मुकुट समर्पित करने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों ने मां के माथे पर लगे चांदी के मुकुट में सोने की परत चढ़ाने का विचार किया था. ऐसे में मां शैलपुत्री ने उन्हे सपने में दर्शन देकर सोने का मुकुट चढ़ाने के लिए कहा था. जिसके बाद उन्होंने यहां लगभग 15 लाख कीमत का स्वर्ण मुकुट अर्पित कर दिया.

भक्त ने माता शैलपुत्री को चढ़ाया सोने का मुकुट
भक्त ने माता शैलपुत्री को चढ़ाया सोने का मुकुट

Navratri 2021: विदिशा में बना वृंदावन का प्रेम मंदिर, झांकी देखने के लिए उमड़ रही भिड़

चमत्कारी है माता शैलपुत्री का धाम

मंदिर के पुजारी बताते है कि बुधवारी बाजार स्थित मां शैलपुत्री दरबार में स्थापित माता की यह चमत्कारिक प्रतिमा असंख्य श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र हैं. यहां पर नगर सहित देश भर के भक्तों ने अपनी अभिलाषा पूर्ण होने पर इस वर्ष 191 मनोकामना कलश स्थापित किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.