छिंदवाड़ा। देशभर में नागरिकता संसोधन कानून को लेकर हंगामा हो रहा है. कहीं इस कानून के पक्ष में, तो कहीं भी इस कानून के विरोध में. जिसके चलते देश में कई जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने खासा इंतजाम किए हैं. छिंदवाड़ा पुलिस ने भी सतर्कता बरतते हुए जिले में धारा-144 लागू कर दी है.
छिंदवाड़ा पुलिस ने मस्जिदों के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. जिले में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस सतर्क है. वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते शहर में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा.