छिंदवाड़ा। जिले के चौरई पंचायत सचिव को पिछले 2 महीनों से वेतन नहीं मिला है. वहीं जनपद के खाते में 14 जुलाई को वेतन आने के बाद खाता प्रभारी ने सचिव के खाते में पैसे नहीं डालने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, और सीईओ को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए वेतन भुगतान की मांग की.
दरअसल चौरई जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत के सचिव संगठन को पिछले 2 माह से वेतन नहीं दिया गया है. जिसके संबंध में सचिव संगठन ने जनपद सीईओ जे एस थेपे को ज्ञापन सौंपकर तत्काल वेतन का भुगतान कराने की मांग की है.
ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देकर बताया गया कि विगत 2 माह का वेतन 14 जुलाई को जनपद के खाते में आ गया है, लेकिन खाताप्रभारी ने जानबूझकर वेतन के भुगतान को रोकाकर उनके खाते में नहीं डाला.
जिसके बाद उक्त मामले की तत्काल जांच कर दोषी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर वेतन का भुगतान शीघ्र कराने को कहा, नहीं तो सचिव संगठन ने कोरोन के नियमों को ध्यान में रखते हुए उग्र आंदोलन की चैतावनी दी है. वहीं इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों के सचिव मौजूद रहे.