ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में लॉकडाउन के बीच कचरा घर बने एसबीआई के एटीएम, सुरक्षा गार्ड भी नहीं तैनात

छिंदवाड़ा में लॉकडाउन के बीच पंचशील चौक पर लगे एसबीआई बैंक के एटीएम बूथ कचराघर बन गए हैं. साफ सफाई ना होने के कारण यहां कचरा जमा हो गया है, वहीं रात में एटीएम की सुरक्षा के लिए भी कोई गार्ड तैनात नहीं है.

sbi-atm-becomes-waste-house-in-chhindwara-amid-lockdown
छिंदवाड़ा में लॉकडाउन के बीच कचरा घर बने एसबीआई के एटीएम
author img

By

Published : May 20, 2020, 5:14 PM IST

छिंदवाड़ा। लॉकडाउन में बैंक ग्राहकों को तत्काल राशि प्रदान करने के लिए एटीएम बूथ राहत दे रहे हैं, लेकिन इन एटीएम बूथ की साफ सफाई ना होने से अब ये बूथ कचरा घर बन गए हैं, यह नजारा पांढुर्णा के आरडी हाईस्कूल कॉम्प्लेक्स के एटीएम बूथ में देखने को मिलता है.

sbi-atm-becomes-waste-house-in-chhindwara-amid-lockdown
छिंदवाड़ा में लॉकडाउन के बीच कचरा घर बने एसबीआई के एटीएम

यही नहीं शहर के पंचशील चौक के एटीएम बूथ का भी यही हाल है, जहां कचरा पड़ा है, जिसकी सफाई नहीं हुई है. आलम यह है कि इन एटीएम मशीन से निकलने वाली पर्ची से एटीएम भरे पड़े हैं, जिसकी साफ सफाई करने के लिए पांढुर्णा एसबीआई बैंक के पास समय नहीं है.

यही कारण है कि ये एटीएम बूथ अब कचरा घर बन गए हैं. यही नहीं इन एटीएम की सुरक्षा भी भगवान भरोसे पर है, इन एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड नही हैं. इसलिए रात के अंघेरे में कोई रूपए निकालने जाता है, तो उसे डर रहता है.

एक मशीन दे रही राहत, लॉकडाउन से बंद है दूसरी मशीन

पांढुर्णा के पंचशील चौक स्थित एसबीआई एटीएम बूथ में दो मशीन लगाई गई हैं, ताकि लॉकडाउन में ग्राहकों को तत्काल मशीन की सहायता से राशि प्राप्त हो सके.

लेकिन इन दोनों मशीनों में से एक मशीन कई महीने से बंद पड़ी हैं. जिसे आज तक नहीं सुधारा गया है. एक मशीन बंद रहने से ग्राहकों की लंबी लाइन देखने को मिलती है, जिससे उन्हें राशि निकालने के लिए घंटों खड़े रहना पड़ता है.

प्राइवेट बैंक के एटीएम बूथ साफ, मौजूद हैं सुरक्षा गार्ड

पांढुर्णा में प्राइवेट बैंक के एटीएम हैं, वे सभी अच्छी स्थिति में हैं. यही नहीं इन एटीएम की सुरक्षा के लिए एक गार्ड तैनात है. जो रात के अंधेरे में जनता के पैसों की सुरक्षा करते नजर आते हैं.

छिंदवाड़ा। लॉकडाउन में बैंक ग्राहकों को तत्काल राशि प्रदान करने के लिए एटीएम बूथ राहत दे रहे हैं, लेकिन इन एटीएम बूथ की साफ सफाई ना होने से अब ये बूथ कचरा घर बन गए हैं, यह नजारा पांढुर्णा के आरडी हाईस्कूल कॉम्प्लेक्स के एटीएम बूथ में देखने को मिलता है.

sbi-atm-becomes-waste-house-in-chhindwara-amid-lockdown
छिंदवाड़ा में लॉकडाउन के बीच कचरा घर बने एसबीआई के एटीएम

यही नहीं शहर के पंचशील चौक के एटीएम बूथ का भी यही हाल है, जहां कचरा पड़ा है, जिसकी सफाई नहीं हुई है. आलम यह है कि इन एटीएम मशीन से निकलने वाली पर्ची से एटीएम भरे पड़े हैं, जिसकी साफ सफाई करने के लिए पांढुर्णा एसबीआई बैंक के पास समय नहीं है.

यही कारण है कि ये एटीएम बूथ अब कचरा घर बन गए हैं. यही नहीं इन एटीएम की सुरक्षा भी भगवान भरोसे पर है, इन एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड नही हैं. इसलिए रात के अंघेरे में कोई रूपए निकालने जाता है, तो उसे डर रहता है.

एक मशीन दे रही राहत, लॉकडाउन से बंद है दूसरी मशीन

पांढुर्णा के पंचशील चौक स्थित एसबीआई एटीएम बूथ में दो मशीन लगाई गई हैं, ताकि लॉकडाउन में ग्राहकों को तत्काल मशीन की सहायता से राशि प्राप्त हो सके.

लेकिन इन दोनों मशीनों में से एक मशीन कई महीने से बंद पड़ी हैं. जिसे आज तक नहीं सुधारा गया है. एक मशीन बंद रहने से ग्राहकों की लंबी लाइन देखने को मिलती है, जिससे उन्हें राशि निकालने के लिए घंटों खड़े रहना पड़ता है.

प्राइवेट बैंक के एटीएम बूथ साफ, मौजूद हैं सुरक्षा गार्ड

पांढुर्णा में प्राइवेट बैंक के एटीएम हैं, वे सभी अच्छी स्थिति में हैं. यही नहीं इन एटीएम की सुरक्षा के लिए एक गार्ड तैनात है. जो रात के अंधेरे में जनता के पैसों की सुरक्षा करते नजर आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.