ETV Bharat / state

तिरपाल से ढकी निगम दफ्तर की छत, पॉलिथीन से ढकी फाइलों के बीच चल रहा काम - तिरपाल से ढकी निगम दफ्तर की छत

छिंदवाड़ा नगर निगम का कार्यालय इन दिनों बारिश का शिकार हो रहा है, बारिश होते ही दफ्तर की छत से पानी टपकने लगता है और कर्मचारियों को काम से पहले फाइलें बचाने की जद्दोजहद करनी पड़ती है.

chhindwara
छत से टपक रहा पानी
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 10:15 AM IST

छिंदवाड़ा। शहर की साफ-सफाई और बारिश से होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है, लेकिन छिंदवाड़ा का निगम कार्यालय खुद ही बारिश से उपजी परेशानियों से जूझ रहा है. तिरपाल से ढकी छत और पॉलिथीन से ढकी फाइलों के बीच यहां के कर्मचारी काम कर रहे हैं. छिंदवाड़ा नगर निगम के योजना कार्यालय में बारिश के वक्त छत से पानी टपकता रहता है.

नगर निगम कार्यालय की छत मांग रही है मरम्मत

छिंदवाड़ा नगर निगम के योजना कार्यालय में बारिश के दौरान छत से पानी टपकता रहता है, जिसके चलते फाइलें बर्बाद हो रही हैं. छत को तिरपाल से और फाइलों को पॉलीथिन से ढककर रखा गया है, ताकि पानी की वजह से फाइलें बर्बाद न हो जाएं. इतना ही नहीं बारिश के दौरान कमरों में भी पानी भर जाता है.

Chhindwara Municipal Corporations office
बारिश के कारण दीवार पर आई सीलन

कार्यालय में ऐसे हालात, शहर भगवान भरोसे

शहर की साफ-सफाई और सुंदरता की जिम्मेदारी संभालने वाले नगर निगम के दफ्तर का ही हाल ये है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर के क्या हाल होंगे. कर्मचारियों का कहना है कि बारिश के बीच वह मजबूरी में काम करते हैं, इस बारे में कई बार अधिकारियों को बताया भी गया है, लेकिन हालात जस के तस हैं.

अधिकारी हालात सुधारने का दे रहे भरोसा

इस बारे में जब ईटीवी भारत ने नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह से बात की तो उनका कहना था कि पुरानी बिल्डिंग है, पहले यहां पर हॉस्टल संचालित किया जा रहा था. अब योजना कार्यालय संचालित हो रहा है, जैसे ही बारिश का सीजन खत्म होगा, इसकी मरम्मत कराई जाएगी.

छिंदवाड़ा। शहर की साफ-सफाई और बारिश से होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है, लेकिन छिंदवाड़ा का निगम कार्यालय खुद ही बारिश से उपजी परेशानियों से जूझ रहा है. तिरपाल से ढकी छत और पॉलिथीन से ढकी फाइलों के बीच यहां के कर्मचारी काम कर रहे हैं. छिंदवाड़ा नगर निगम के योजना कार्यालय में बारिश के वक्त छत से पानी टपकता रहता है.

नगर निगम कार्यालय की छत मांग रही है मरम्मत

छिंदवाड़ा नगर निगम के योजना कार्यालय में बारिश के दौरान छत से पानी टपकता रहता है, जिसके चलते फाइलें बर्बाद हो रही हैं. छत को तिरपाल से और फाइलों को पॉलीथिन से ढककर रखा गया है, ताकि पानी की वजह से फाइलें बर्बाद न हो जाएं. इतना ही नहीं बारिश के दौरान कमरों में भी पानी भर जाता है.

Chhindwara Municipal Corporations office
बारिश के कारण दीवार पर आई सीलन

कार्यालय में ऐसे हालात, शहर भगवान भरोसे

शहर की साफ-सफाई और सुंदरता की जिम्मेदारी संभालने वाले नगर निगम के दफ्तर का ही हाल ये है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर के क्या हाल होंगे. कर्मचारियों का कहना है कि बारिश के बीच वह मजबूरी में काम करते हैं, इस बारे में कई बार अधिकारियों को बताया भी गया है, लेकिन हालात जस के तस हैं.

अधिकारी हालात सुधारने का दे रहे भरोसा

इस बारे में जब ईटीवी भारत ने नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह से बात की तो उनका कहना था कि पुरानी बिल्डिंग है, पहले यहां पर हॉस्टल संचालित किया जा रहा था. अब योजना कार्यालय संचालित हो रहा है, जैसे ही बारिश का सीजन खत्म होगा, इसकी मरम्मत कराई जाएगी.

Last Updated : Aug 16, 2020, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.