छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तहसील उमरेठ के खारापिंडरई गांव से गुरैयाथर में 1.5 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण हाल ही में पूरा हुआ है. लगभग 80 लाख रुपये की लागत से बनी इस सड़क को बने हुए 15 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं लेकिन सड़क हल्के वाहन चलने पर ही उखड़ने लगी है.
ग्रामीणों के आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण एजेंसी मेसर्स मोहन तिवारी परासिया द्वारा सड़क निर्माण से पूर्व सड़क पर अर्थवर्क कम्प्लीट नहीं किया गया. सड़क में मिट्टी के ऊपर बेलर तक नहीं फिराया गया. सड़क में डामरीकरण के पहले गिट्टी और गिट्टा नहीं बिछाया गया और केवल आधा इंच से एक इंच मोटाई का डामरीकरण कर दिया गया. पुलिया के स्थान पर पोल रखकर मिट्टी से भर दिया और उसके ऊपर से सड़क बना दी गयी. सड़क के दोनों तरफ साइड पटरी पर गिट्टि युक्त हार्ड मुरम की जगह किनारे की चिकनी मिट्टी खोदकर डाल दी गयी. जिससे कीचड़ हो जाती है और कई वाहन फंस जाते हैं.
ठेकेदार की दबंगई
ग्रामीणों ने उक्त गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण की लिखित शिकायत जनसुनवाई में जिला कलेक्टर सहित प्रधानमंत्री सड़क योजना के दफ्तर और अन्य कार्यालयों में भी की है. लेकिन ठेकेदार की दबंगई के चलते कोई जांच कार्रवाई नहीं हुई और कोई अधिकारी सड़क को देखने तक नहीं आया. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क चार माह भी नहीं चल पाएगी.