ETV Bharat / state

सीएम के गृह जिले में भ्रष्टाचार का बोलबाला, 15 दिन में उखड़ने लगी PM ग्राम सड़क योजना के तहत बनी रोड - road started to crumble in 15 days in chhidwara

छिंदवाड़ा में 15 दिन पहले पीएम ग्राम सड़क योजना में बनी सड़क उखड़ने लगी है. लोगों के द्वारा इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई लेकिन शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई.

उखड़ने लगी रोड
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 12:00 AM IST

छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तहसील उमरेठ के खारापिंडरई गांव से गुरैयाथर में 1.5 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण हाल ही में पूरा हुआ है. लगभग 80 लाख रुपये की लागत से बनी इस सड़क को बने हुए 15 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं लेकिन सड़क हल्के वाहन चलने पर ही उखड़ने लगी है.

उखड़ने लगी PM ग्राम सड़क योजना के तहत बनी रोड

ग्रामीणों के आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण एजेंसी मेसर्स मोहन तिवारी परासिया द्वारा सड़क निर्माण से पूर्व सड़क पर अर्थवर्क कम्प्लीट नहीं किया गया. सड़क में मिट्टी के ऊपर बेलर तक नहीं फिराया गया. सड़क में डामरीकरण के पहले गिट्टी और गिट्टा नहीं बिछाया गया और केवल आधा इंच से एक इंच मोटाई का डामरीकरण कर दिया गया. पुलिया के स्थान पर पोल रखकर मिट्टी से भर दिया और उसके ऊपर से सड़क बना दी गयी. सड़क के दोनों तरफ साइड पटरी पर गिट्टि युक्त हार्ड मुरम की जगह किनारे की चिकनी मिट्टी खोदकर डाल दी गयी. जिससे कीचड़ हो जाती है और कई वाहन फंस जाते हैं.

ठेकेदार की दबंगई

ग्रामीणों ने उक्त गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण की लिखित शिकायत जनसुनवाई में जिला कलेक्टर सहित प्रधानमंत्री सड़क योजना के दफ्तर और अन्य कार्यालयों में भी की है. लेकिन ठेकेदार की दबंगई के चलते कोई जांच कार्रवाई नहीं हुई और कोई अधिकारी सड़क को देखने तक नहीं आया. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क चार माह भी नहीं चल पाएगी.

छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तहसील उमरेठ के खारापिंडरई गांव से गुरैयाथर में 1.5 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण हाल ही में पूरा हुआ है. लगभग 80 लाख रुपये की लागत से बनी इस सड़क को बने हुए 15 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं लेकिन सड़क हल्के वाहन चलने पर ही उखड़ने लगी है.

उखड़ने लगी PM ग्राम सड़क योजना के तहत बनी रोड

ग्रामीणों के आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण एजेंसी मेसर्स मोहन तिवारी परासिया द्वारा सड़क निर्माण से पूर्व सड़क पर अर्थवर्क कम्प्लीट नहीं किया गया. सड़क में मिट्टी के ऊपर बेलर तक नहीं फिराया गया. सड़क में डामरीकरण के पहले गिट्टी और गिट्टा नहीं बिछाया गया और केवल आधा इंच से एक इंच मोटाई का डामरीकरण कर दिया गया. पुलिया के स्थान पर पोल रखकर मिट्टी से भर दिया और उसके ऊपर से सड़क बना दी गयी. सड़क के दोनों तरफ साइड पटरी पर गिट्टि युक्त हार्ड मुरम की जगह किनारे की चिकनी मिट्टी खोदकर डाल दी गयी. जिससे कीचड़ हो जाती है और कई वाहन फंस जाते हैं.

ठेकेदार की दबंगई

ग्रामीणों ने उक्त गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण की लिखित शिकायत जनसुनवाई में जिला कलेक्टर सहित प्रधानमंत्री सड़क योजना के दफ्तर और अन्य कार्यालयों में भी की है. लेकिन ठेकेदार की दबंगई के चलते कोई जांच कार्रवाई नहीं हुई और कोई अधिकारी सड़क को देखने तक नहीं आया. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क चार माह भी नहीं चल पाएगी.

Intro:Chhindwara
गुणवत्ता हीन बनी प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़क
सड़क निर्माण में भारी भ्रस्टाचारBody:*गुणवत्ता हीन बनी प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़क*

*सड़क निर्माण में भारी भ्रस्टाचार*

तहसील उमरेठ के ग्राम खारापिंडरई से गुरैयाथर में 80.55 लाख रुपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 1.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण हाल ही में पूरा किया गया है। ग्राम खारापिंडरई के ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण एजेंसी मेसर्स मोहन तिवारी परासिया द्वारा सड़क निर्माण से पूर्व सड़क पर अर्थवर्क कम्प्लीट नहीं किया गया, सड़क में मिट्टी के ऊपर बेलर तक नहीं फिराया गया, सड़क में डामरीकरण के पूर्व गिट्टी एवं गिट्टा नहीं बिछाया गया और केवल आधा इंच से एक इंच मोटाई का डामरीकरण कर दिया गया है, पुलिया के स्थान पोल रखकर मिट्टी से पूरकर ऊपर से सड़क बना दी गयी, सड़क के दोनों तरफ साइड पटरी पर गिट्टि युक्त हार्ड मुरम की जगह किनारे की चिकनी मिट्टी खोदकर डाल दी गयी जिससे कीचड़ होकर वाहन फस रहे हैं। सड़क में एक जगह V आकार का मोड़ होने से दुर्घटनायें हो रही है वहीं सड़क बनने को 15 दिन भी पूर्ण नहीं हुए हल्के वाहन चलने पर भी सड़क टायर में लपटकर उखड़ने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क चार माह भी नहीं चल पाएगी।
ग्रामीणों ने उक्त गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण की लिखित शिकायत जनसुनवाई में जिला कलेक्टर सहित प्रधानमंत्री सड़क योजना के दफ्तर सहित अन्य कार्यालयों में भी की है परंतु ठेकेदार की दबंगई के चलते आज तक कोई जांच कार्यवाही नहीं हुई और ना ही कोई अधिकारी इस सड़क को देखने आया।

Bite01_ Gramin
Bite 03- M.R.mohobe, Prisoner mahaprabandhak Madhya Pradesh Gramin Sadak Vikas Pradhikaran ChhindwaraConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.